---विज्ञापन---

क्या डिप्टी PM बनेंगे नीतीश कुमार? जान लें कितना पावरफुल होता है ये पद; देश को अब तक कितने मिले उप-प्रधानमंत्री

List Of Deputy Prime Minister : क्या आप जानते हैं कि देश में अब तक कितने उप प्रधानमंत्री बन चुके है? पहला और आखिरी उप-प्रधानमंत्री कौन था? लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद फिर चर्चा हो रही है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jun 5, 2024 12:43
Share :
Dupty Prime Minister

List Of Deputy Prime Minister : लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, इसके बाद अब लोगों की निगाहें बनने वाली नई सरकार पर है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि गठबंधन की सरकार को चलाने के लिए इस बार देश को एक उप-प्रधानमंत्री भी मिल सकता है। कहा जा रहा है कि सरकार किसी की भी बनें लेकिन उप-प्रधानमंत्री नीतीश के बनने की संभावना सबसे अधिक है। आइए जानते हैं कि उप-प्रधानमंत्री का पद कितना ताकतवर होता है? आजतक देश में कितने उप-प्रधानमंत्री बने हैं।

उप-प्रधानमंत्री को लेकर संविधान में जिक्र नहीं है और ना ही इसकी कोई बाध्यता है। इसके बावजूद देश में कई बार उप-प्रधानमंत्री बन चुके हैं। इस पद पर बैठे लोगों किसी तरह की विशेष शक्तियां नहीं मिलती हैं। ज्यादातर उप-प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री या रक्षामंत्री जैसे वरिष्ठ नेता बनते हैं।

---विज्ञापन---

क्यों बनाया जाता है उप-प्रधानमंत्री?

कहा जाता है कि उप-प्रधानमंत्री तब बनाए जाते हैं, जब केंद्र में गठबंधन की सरकार होती है। गठबंधन सरकार में मजबूती लाने के लिए उप-प्रधानमंत्री बनाया जाता रहा है। देश में सबसे पहले उप-प्रधानमंत्री साल 15 अगस्त 1947 से लेकर 15 दिसंबर 1950 तक सरदार पटेल को बनाया गया था। जब पटेल जी उपप्रधानमंत्री बने तो वह जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में गृह मंत्री थे।

---विज्ञापन---

क्या काम करते हैं उप-प्रधानमंत्री?

प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल का मुखिया होता है। उनकी अनुपस्थिति में उप-प्रधानमंत्री संसद या अन्य जगहों पर सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। जरूरत पड़ने वह कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वह मंत्रिमंडल के उपाध्यक्ष भी होते हैं।

पहले और आखिरी उप-प्रधानमंत्री

देश में सबसे पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार पटेल बने थे और फिर आखिरी उप-प्रधानमंत्री साल 2004 तक लालकृष्ण आडवाणी थे। देखिए देश के उप-प्रधानमंत्रियों की लिस्ट

क्र. संख्या   उप प्रधानमंत्रियों के नाम  राजनीतिक दल  कब से कब तक 
1 सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 15 अगस्त 1947 से 15 दिसंबर 1950 तक
2 मोरारजी देसाई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 21 मार्च 1967 से 6 दिसंबर 1969 तक
3 चौधरी चरण सिंह जनता पार्टी 28 जुलाई 1979 से 9 अक्टूबर 1979 तक
4 जगजीवन राम जनता पार्टी 9 अक्टूबर 1979 से 10 दिसंबर 1979 तक
5 यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण जनता पार्टी 10 दिसंबर 1979 से 14 जनवरी 1980 तक
6 चौधरी देवीलाल जनता दल 19 अक्टूबर 1989 से 21 जून 1991 तक
7 लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी 29 जून 2002 से 20 मई 2004 तक

 

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jun 05, 2024 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें