---विज्ञापन---

Loksabha Election 2024: इन राज्यों में 26 अप्रैल को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर

Loksabha Election 2024 Public Holiday List: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, शुक्रवार को है। 89 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के कारण देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में पब्लिक छुट्टी होगी। आइए जानते हैं कि आपके शहर का नाम शामिल है या नहीं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 24, 2024 11:19
Share :
Loksabha Election 2024 Public Holiday List
लोकसभा चुनाव

Loksabha Election 2024 Public Holiday List: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल 2024 को हुई थी। इसके बाद अब दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल, शुक्रवार को होंगे। कुल 89 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। इस दौरान देश के अलग-अलग राज्य और शहरों में पब्लिक हॉलिडे रहेगा। सरकार की ओर से पहले ही कुछ राज्य और शहरों के लिए सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के कारण 26 अप्रैल 2024 को देश के कई राज्य और शहरों में स्कूल, कॉलेज, बैंक और अन्य दफ्तर बंद रहेंगे। कई जगहों पर स्कूल में वोटिंग डालने के लिए काम होता है जिस वजह स्कूल की छुट्टी रहेगी। चुनावी तैयारी करने के कारण कुछ शहरों के स्कूलों की छुट्टी दो दिन पहले से है। आइए जानते हैं कहां-कहां सार्वजनिक छुट्टियां हैं?

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश में यहां रहेगी छुट्टी

  1. अमरोहा
  2. मेरठ
  3. बागपत
  4. गाजियाबाद
  5. गौतमबुद्ध नगर
  6. अलीगढ़
  7. मथुरा
  8. बुलंदशहर
  9. रायगंज

मध्य प्रदेश में यहां बंद रहेंगे स्कूल

  1. टीकमगढ़
  2. दमोह
  3. खजुराहो
  4. सतना
  5. रीवा
  6. होशंगाबाद
  7. बैतूल

महाराष्ट्र में यहां बंद रहेंगे स्कूल

  1. बुलढाणा
  2. अकोला
  3. अमरावती (एससी)
  4. वर्धा
  5. यवतमाल-वाशिम
  6. हिंगोली
  7. नांदेड़
  8. परभणी

राजस्थान में यहां बंद रहेंगे स्कूल

  1. टोंक-सवाई
  2. माधोपुर
  3. अजमेर
  4. पाली
  5. जोधपुर
  6. बाड़मेर
  7. जालौर
  8. उदयपुर
  9. बांसवाड़ा
  10. चित्तौड़गढ़
  11. राजसमंद
  12. भीलवाड़ा
  13. कोटा
  14. झालावाड़-बारां

इन सभी राज्य और शहरों में छुट्टी होने के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र, पलवल, मणिपुर के बाहरी मणिपुर, त्रिपुरा के पूर्वी त्रिपुरा, दार्जिलिंग, बालुरघाट में भी पब्लिक हॉलिडे रहेगा। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तरों की छुट्टी रहेगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Apr 24, 2024 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें