PM Modi Comment on Opposition Party: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड 2024 देकर 23 युवाओं को सम्मानित किया। 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 युवाओं को अवार्ड दिए गए हैं। दिल्ली में भारत मंडपम में इस मौके पर शानदार समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी थे।
इस दौरान सोशल मीडिया इन्फलुएंसर मल्हार कलांबे ने पुरस्कार लेने के बाद अपना इंट्रोडक्शन देते हुए प्रधानमंत्री मोदी एक आग्रह किया, जिसे सुनकर उन्होंने ऐसा जबरदस्त कमेंट किया, जिसे सुनकर पूर हॉल हंसी के ठहाकों और तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। उनके इस कमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#WATCH | Delhi: Upon awarding the Swachhta Ambassador Award to Malhar Kalambe at the first-ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi says “…Har prakaar ki safai mein kaam aa sakta hai, iss chunaav mein bhi safai hone wali hai…” pic.twitter.com/dszpfZgyId
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 8, 2024
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया। मल्हार ने बताया कि वह पिछले साढ़े 6 साल से पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 500 से ज्यादा सफाई अभियान चलाए हैं। 80 लाख किलो से ज्यादा कचरा मुंबई से साफ किया। कई लोग उन्हें कचरा वाला भी बुलाते हैं, लेकिन वे रुकेंगे नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि देश को साफ करना है तो हाथ तो गंदे करने पड़ेंगे।
मल्हार ने PM मोदी से आग्रह किया कि आपने पिछले साल अंकित के साथ सफाई अभियान अभियान में हिस्सा लिया था। वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उन्हें भी ऐसा मौका दें। इस पर PM मोदी ने जवाब दिया कि जरूर मौका मिलेगा। हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भी सफाई होने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कलांबे से ठीक से खाने के लिए कहा, क्योंकि वह काफी पतले दिखते हैं।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi to present the first ever National Creators Award at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/RcZaSAmzuA
— ANI (@ANI) March 8, 2024
प्रधानमंत्री ने दी शिवरात्रि और महिला दिवस की बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को महाशिवरात्रि और महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसे संयोग ही कहेंगे कि आज महिला दिवस के मौके पर महिलाओं का सम्मान करने का मौका मिला। भोलेनाथ रचनाकार कहे जाते हैं। भाषा और कला का अद्भुत मिश्रण माने जाते हैं। उनको समर्पित महाशिवरात्रि के त्योहार पर युवाओं को सम्मानित करने का मौका मिला। अच्छा लग रहा है यह देखकर कि महिलाओं को सम्मान मिलने पर पुरुष तालियां बजा रहे हैं। मैंने आज सिलेंडर सस्ते करके महिलाओं केा तोहफा भी दे दिया है।
#WATCH | Delhi: At the first-ever ‘National Creators Award’, Prime Minister Narendra Modi says “Today, those who have been conferred with the National Creators Award, I congratulate them…Around 1.5 to 2 lakh creative minds are attached to this National Creators Award program.… pic.twitter.com/tUuk8RXfys
— ANI (@ANI) March 8, 2024
#WATCH | Delhi: At the first-ever ‘National Creators Award’, PM Modi says “Today is International Women’s Day, but for the first time I am seeing men present here are also clapping. I congratulate all the daughters who have been conferred with an award today. I am very proud of… pic.twitter.com/KAOVlic3Qq
— ANI (@ANI) March 8, 2024
#WATCH | Delhi: At the first-ever ‘National Creators Award’, Prime Minister Narendra Modi says “You are the people who have created a place for yourselves and this is why you are at the Bharat Mandapam. This is the place where the G20 was organised and discussion for creating the… pic.twitter.com/32CKXuApAN
— ANI (@ANI) March 8, 2024
#WATCH | Delhi: At the first-ever ‘National Creators Award’, PM Modi says “From the data revolution to cheap mobile phones have created a new world for the content creators…The credit for this award show goes to the youth of this country and every digital content creator…” pic.twitter.com/nQtA1s029J
— ANI (@ANI) March 8, 2024