Lok Sabha Election 2024 Congress INDIA Alliance Seat Sharing Formula: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। इससे पहले कांग्रेस एक और यात्रा की तैयारी में है। कांग्रेस 14 जनवरी से मणिपुर से गुजरात तक न्याय यात्रा की तैयारियों में जुटी है। वहीं उसकी अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी जल्द ही कुछ निर्णय होने वाला है।
कांग्रेस की नेशनल अलायंस कमेटी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को खत्म हो गई। इस बैठक में सीटों पर दावेदारी को लेकर मंथन हुआ। जानकारी के अनुसार पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में 375 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
पार्टी केे आला नेताओं की मानें तो पार्टी 10 राज्यों की 291 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। जबकि 9 राज्यों में इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर 89 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी जिन सीटों पर दूसरे नंबर पर रही वहां पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो 2019 के चुनाव में कांग्रेस 209 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी।
VIDEO | Party leaders start arriving at the venue of #Congress' 'Hain Tayyar Hum' rally in Nagpur, being held on the occasion of party's foundation day. pic.twitter.com/5gRdc7dbPb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2023
इन राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी
कांग्रेस बिहार, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र में सहयोगी दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। वहीं असम, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और आंध्रप्रदेश की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
इन राज्यों में हो सकता है विवाद
जानकारी के अनुसार पार्टी बिहार की 40 में से 9 सीटों पर, दिल्ली की 7 में 5, पंजाब की 13 में 8, तमिलनाडु की 39 में 10, यूपी की 80 में से 10, बंगाल की 42 में से 5, जम्मू-कश्मीर की 7 में से 3 और महाराष्ट्र की 48 में 26 सीटों पर अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। महाराष्ट्र की 26 सीटों पर शिवसेना उद्धव गुट ने अकेले चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है ऐसे में यहां सीट शेयरिंग को लेकर विवाद हो सकता है।
Rahul Gandhi to starts 𝗕𝗛𝗔𝗥𝗔𝗧 𝗡𝗬𝗔𝗬 𝗬𝗔𝗧𝗥𝗔 soon
The yatra will cover a distance of 6200 kms, spanning 14 states (Manipur, Nagaland, Assam, Meghalaya, West Bengal, Bihar, Jharkhand, Odisha, Chhattisgarh, UP, Madhya Pradesh, Rajasthan, Gujarat & Maharashtra) and 85… pic.twitter.com/K5AloCz9Ue
— INDIA Alliance (@2024_For_INDIA) December 27, 2023
वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी कम से कम 8 सीटें मांग सकती है ऐसे में यहां भी विवाद होना तय है। अगर पार्टी पंजाब में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती है तो आप पार्टी गुजरात में कांग्रेस से सीटें मांग सकती है। वहीं बिहार में भी सीटों को लेकर पेंच फंस सकता है क्योंकि विधानसभा चुनाव के अनुसार पार्टी 40 में से 5 सीटों पर ही आगे थी जबकि वह 9 सीटों पर अपना दावा कर रही है। ऐसे में आरजेडी, जेडीयू और सीपीआई माले 31 सीटों पर बंटवारे को लेकर सहमत नहीं होंगे।
यह भी पढ़ेंः मीरा मांझी कौन हैं, जिनके घर पर PM Modi ने ली चाय की चुस्की; राम मंदिर उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित
14 जनवरी से शुरू होगी न्याय यात्रा
बता दें कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक जनवरी के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। वहीं पार्टी ने 4 जनवरी को सभी प्रदेशों की विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस 14 जनवरी से शुरू होने जा रही भारत न्याय यात्रा से पहले सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर किसी निर्णय पर पहुंचना चाहेगी।