Lok Sabha Election 2024 Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने गत 2 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। भाजपा ने सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 कैंडिडेट्स के नाम सूची में शामिल किए थे, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची कब आएगी?
इस सवाल के बीच कांग्रेस की सूची को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 8 या 9 मार्च को जारी करेगी। 7 मार्च को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक बुलाई गई है, जो शाम 6 बजे के करीब होगी। इसमें उम्मीदवारों के नाम फाइनल करके सूची जारी की जाएगी।
कर्नाटक कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची में कई युवा चेहरे देखने को मिल सकतें है। पार्टी ने कई नाम शॉर्ट लिस्ट करके CEC को भेजे है।
Shreyas Patel
Raksha Ramaiah
Darshan Dhruvnarayana
GB Vinay Kumar
Priyanka Jharkiohli
Mrunal Hebbalkar
Sowmya Reddy
Sauparnila Tukaram pic.twitter.com/Mgt4Fl89UN---विज्ञापन---— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) March 5, 2024
इन राज्यों के उम्मीदवारों का ऐलान संभव
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कल होने वाली CEC की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, राजस्थान और पूर्वी नॉर्थ ईस्ट के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकते हैं। पहली लिस्ट मे मध्य प्रदेश की 10 से 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की ऐलान संभव है।
बैतूल, छिंदवाड़ा, राजगढ़, बालाघाट, झाबुआ, गुना, धार, देवास, सीधी लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम पहले घोषित होने की संभावना है। पहली सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिार्जुन खड़गे, कमलनाथ समेत पार्टी के कई दिग्गजों की लोकसभा सीटों का ऐलान होने की भी चर्चा है।
राहुल जी और इंडिया गठबंधन देशभर में कागज़ लीक्स को रोकने की एक पूरी-सुरक्षित योजना का ऐलान करेंगे।@RahulGandhi #indiaallaince pic.twitter.com/Vm115fTpBb
— Lemchem Jingrü (@VJingru260) March 5, 2024
राहुल गांधी की लोकसभा सीटें बदलने के आसार
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव 2024 नई सीटों से लड़ सकते हैं। राहुल गांधी ने पिछला चुनाव अमेठी और वायनाड से लड़ा था, लेकिन इस बार चर्चा है कि वे रायबरेली और तेलंगाना की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस इस बार INDI गठबंधन के साथ चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रही है। इस गठबंधन के तहत कांग्रेस देशभर में राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करके सीटों का बंटवारा कर रही है। कांग्रेस की कोशिश हर राज्य में गठबंधन करके चुनाव जीतकर स्थिति मजबूत करने की है, ताकि केंद्र में सरकार बनाई जा सके।