पीएम, सीएम और मंत्री के खिलाफ सिर्फ केस दर्ज होने पर और 30 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने पर पद त्याग करने वाले बिल पर सपा ने फैसला लिया है कि वह संयुक्त संसदीय समिति में हिस्सा नहीं लेगी। पं बंगाल की TMC पहले ही इस समिति में हिस्सा न लेने की बात कह चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का शुभारंभ करेंगे। पिछले साल नवंबर में, मोदी सरकार ने इस मिशन को मंजूरी दी थी। 15वें वित्त आयोग (2025-26) तक इस योजना का खर्च 2,481 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्र का 1,584 करोड़ रुपये और राज्यों का 897 करोड़ रुपये का हिस्सा शामिल है।
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। लोगों के घर बह गए हैं, कई लोग लापता हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। बताया गया है कि बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। कविता नाम की 20 साल की युवती दब गई है और जोशी नाम का एक व्यक्ति लापता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
वहीं, पंजाब में एक बड़ा हादसा हुआ है। होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर देर रात एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट होने से लगभग 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए और एक की मौत हो गई। घटना को लेकर पंजाब के मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि एक छोटी गाड़ी टैंकर से टकरा गई, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हम नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव मदद करेंगे और उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेंगे। देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें न्यूज24 के साथ…
BSF ने कच्छ के कोरी क्रिक इलाके से 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। BSF के पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तानी नाव पकड़ी। BSF ने पाकिस्तानी मछुआरों और उनके सामान को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की
सुरक्षा बलों ने शनिवार को मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवान के दाचीगाम इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने दाचीगाम में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। बताया कि यह एक पुराना ठिकाना था जिसका इस्तेमाल आतंकवादी पहले भी करते रहे थे। बाद में, सुरक्षा बलों ने बिना कोई बरामदगी किए इस ठिकाने को नष्ट कर दिया।
दिल्ली में आयोजित ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में पीएम मोदी ने भाग लिया। कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलने वाला भारत आज दुनिया को धीमी विकास दर से बाहर निकालने की स्थिति में है। हम वो लोग नहीं हैं जो ठहरे हुए पानी के किनारे बैठकर कंकड़ फेंकते हैं। हम वो लोग हैं जो तेज बहती धारा को मोड़ सकते हैं।
यूपी के लखनऊ में कांग्रेस ने ओबीसी एडवाइजरी का गठन किया है। इसमें उत्तर प्रदेश से तीन लोगों को सदस्य बनाया गया है। इसमें एच एल दुसाध, प्रो रविकांत चंदन और सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी को शाम 6 से 7 बजे के बीच हकीमपुर सीमा चौकी के पास रोका गया और बाद में पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया।
दिल्ली एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी है। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में शिमला के मेयर सुरिंदर चौहान ने कहा कि टीकाकरण और नसबंदी अभियान पिछले कुछ समय से चल रहा है। अब तक 2,000 कुत्तों का टीकाकरण हो चुका है। इसके साथ ही, हम क्यूआर कोड कॉलर भी लगा रहे हैं, जिन्हें स्कैन करने पर कुत्ते की स्थिति का पता चल जाएगा।
इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी अपने प्रचार अभियान के तहत कल चेन्नई का दौरा करेंगे। उनके साथ माननीय सांसद एवं तेलंगाना कांग्रेस सांसदों के संयोजक डॉ. मल्लू रवि और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन भी होंगे।
इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल माननीय तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन और द्रमुक व सहयोगी दलों के सांसदों से मुलाकात कर आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका समर्थन मांगेगा। इस निरंतर संपर्क अभियान के तहत, न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार को लखनऊ भी जाएँगे और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं और सांसदों से मिलकर प्रचार करेंगे और व्यापक समर्थन जुटाएँगे।
गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है। 12-15 साल पहले जब गोरखपुर के लोगों को कहीं जाना होता था तो अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी। पहचान का संकट था। आठ साल पहले तक इस मौसम में इंसेफेलाइटिस से हजारों लोग मरते थे। लेकिन अब कोई बीमारी नहीं है और बीमारी के कारणों का पता लगाकर उनका इलाज किया गया है। अब गुंडे बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा नहीं कर सकते। पिछली सरकारों ने खाद कारखाना बंद कर दिया था।
एनडीए से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं।
अयोध्या में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जो 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया है, उसके बारे में मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमारी सरकार राजनीति में नैतिकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में इस विधेयक को लेकर आई है। फिलहाल इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा गया है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं और वे हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा करेंगे। सरकार की पूरी मंशा सदन चलाने की थी, लेकिन विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया।
गुजरात के महिसागर में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने पर कडाणा बांध से 60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
असम के गुवाहाटी में भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र और आयुष्मान भारत योजना पर एम्स गुवाहाटी के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह संजय ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से निवारक चिकित्सा की सलाह देता हूं क्योंकि रोकथाम इलाज से बेहतर है। जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है, मुझे यकीन है कि 2047 तक भारत में हर व्यक्ति को पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना पूरी दुनिया में एक अनूठा प्रयोग था। जब यह योजना शुरू हुई थी, मैंने भविष्यवाणी की थी कि यह एक मील का पत्थर साबित होगी और आज वही हुआ है। एम्स गुवाहाटी में आयुष्मान भारत योजना के तहत 60% मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
#watch | Odisha CM Mohan Charan Majhi meets BJD chief and former CM Naveen Patnaik at Naveen Niwas.(Source: BJD) pic.twitter.com/rnhym3zIRt
— ANI (@ANI) August 23, 2025
आर्मी चीफ 28 अगस्त को अल्जीरिया के लिए रवाना हो रहे हैं। अल्जीरिया यात्रा के दौरान उपेंद्र द्विवेदी डीफेंस के सेक्टर में और किस तरह से मजबूती आ सकती है। इस पर अल्जीरिया के आर्मी चीफ के साथ बातचीत करेंगे। आर्मी चीफ अल्जीरिया के साथ मिलिट्री टू मिलिट्री संबंध मजबूत करने, ट्रेनिंग कार्यक्रमों का विस्तार करने और कैपेबिलिटी डिवेलपमेंट पर भी विशेष तौर पर बातचीत होगी। आने वाले समय में भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए ऊर्जा सुरक्षा अपना एक बहुत बड़ा रोल निभाने वाला है। उपेंद्र दिवेंद्वी का अल्जीरिया दौरा इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि अल्जीरिया के पास विशाल हाइड्रोकार्बन भंडार हैं।
आवारा कुत्तों पर शुक्रवार को जारी सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद दिल्ली के साकेत इलाके के निवासियों और स्थानीय आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह आदेश जन सुरक्षा की गारंटी नहीं देता और स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है कि केवल आक्रामक व्यवहार दिखाने वाले या रेबीज से संक्रमित आवारा कुत्तों को ही आश्रय स्थलों में रखा जाना चाहिए। अन्य सभी कुत्तों को, एक बार टीका लगवाने के बाद, उसी क्षेत्र में वापस छोड़ दिया जाना चाहिए जहां से उन्हें उठाया गया था।
अदालत ने कहा कि कुत्तों को उनके प्राकृतिक वातावरण से अनावश्यक रूप से नहीं हटाया जाना चाहिए। साकेत में निवासियों ने सवाल किया कि अधिकारी कैसे निर्धारित करेंगे कि कोई कुत्ता आक्रामक है या नहीं और यह कौन तय करेगा कि वह हमला करेगा या नहीं। निवासी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश जमीनी हकीकत को संबोधित नहीं करता है, क्योंकि पार्कों और गलियों से आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों और बुजुर्गों पर हमला करने की खबरें लगातार आ रही हैं।
पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु दुःखद। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासी थे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 23, 2025
#watch | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi meets Makhana farmers in their farms in Katihar. pic.twitter.com/92ZpJZFzdz
— ANI (@ANI) August 23, 2025
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह भारत में हाल के दिनों में हुए सबसे सभ्य चुनावों में से एक हो। कोई कटुता नहीं, कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं, किसी व्यक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं, क्योंकि उस उच्च संवैधानिक पद पर बैठने के इच्छुक व्यक्ति को वही करना चाहिए जो वह कहता है।
#watch | Delhi | INDIA alliance Vice-Presidential nominee, former Supreme Court Judge B Sudershan Reddy says, "I want this to be one of the most decent elections held in recent times in India. No acrimony, no personal accusations, no comments about individuals, because a person… pic.twitter.com/t6unXjaAMV
— ANI (@ANI) August 23, 2025
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को कासगंज जेल भेजा गया है। गाजीपुर जिला जेल से कासगंज जेल उमर अंसारी को शिफ्ट कर दिया गया है। फर्जीवाड़ा के आरोप में उमर अंसारी गाजीपुर जेल में बंद था।
Raksha Mantri Rajnath Singh to visit the flood-affected areas of Kishtwar, J&K, tomorrow.(file pic) pic.twitter.com/vbvFWJ2Xyj
— ANI (@ANI) August 23, 2025
मनसे अध्यक्ष पिता राज ठाकरे के बाद उनके बेटे अमित ठाकरे ने बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री आशीष शेलार से मुलाकात करने वले हैं। सुबह 9 बजे के आसपास दोनों के बीच मुलाकात होगी। हाल ही में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी, मनसे और भाजपा नेताओं की इस मुलाकात ने नई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि आज की बैठक में अमित ठाकरे मंत्री आशीष शेलार के साथ क्या चर्चा करेंगे।
चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि अचानक आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। कविता नाम की 20 साल की महिला दब गई है और जोशी नाम का एक व्यक्ति लापता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कल रात ही घटनास्थल पर पहुंच गईं। बाढ़ के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#watch | Uttarakhand | Chamoli ADM, Vivek Prakash says, "... There has been a lot of damage due to the flash floods. A 20-year-old woman named Kavita has been buried, and a man named Joshi is missing. NDRF and SDRF teams moved to the spot last night. The road has been blocked due… https://t.co/f212FDvglN pic.twitter.com/plsid7ELCk
— ANI (@ANI) August 23, 2025