---विज्ञापन---

देश

दिल्ली-NCR में बारिश से सुहाना हुआ मौसम, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित आईसीएआर में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का शुभारंभ किया। इस योजना पर 2,481 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है। उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से कई घर तबाह हो गए हैं, एक युवती मलबे में दबी और एक व्यक्ति लापता है। राहत कार्य जारी है। वहीं, पंजाब के होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर एलपीजी टैंकर विस्फोट में लगभग 20 लोग झुलस गए और एक की मौत हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 23, 2025 23:09
Aaaj ki Taaza Khabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का शुभारंभ करेंगे। पिछले साल नवंबर में, मोदी सरकार ने इस मिशन को मंजूरी दी थी। 15वें वित्त आयोग (2025-26) तक इस योजना का खर्च 2,481 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्र का 1,584 करोड़ रुपये और राज्यों का 897 करोड़ रुपये का हिस्सा शामिल है।

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। लोगों के घर बह गए हैं, कई लोग लापता हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। बताया गया है कि बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। कविता नाम की 20 साल की युवती दब गई है और जोशी नाम का एक व्यक्ति लापता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

---विज्ञापन---

वहीं, पंजाब में एक बड़ा हादसा हुआ है। होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर देर रात एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट होने से लगभग 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए और एक की मौत हो गई। घटना को लेकर पंजाब के मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि एक छोटी गाड़ी टैंकर से टकरा गई, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हम नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव मदद करेंगे और उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेंगे। देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---
23:01 (IST) 23 Aug 2025
मंत्रियों के खिलाफ आए बिल की संयुक्त संसदीय समिति में सपा नहीं लेगी हिस्सा

पीएम, सीएम और मंत्री के खिलाफ सिर्फ केस दर्ज होने पर और 30 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने पर पद त्याग करने वाले बिल पर सपा ने फैसला लिया है कि वह संयुक्त संसदीय समिति में हिस्सा नहीं लेगी। पं बंगाल की TMC पहले ही इस समिति में हिस्सा न लेने की बात कह चुकी है।

22:18 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: कच्छ में पकड़े 15 पाकिस्तानी मछुआरे

BSF ने कच्छ के कोरी क्रिक इलाके से 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। BSF के पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तानी नाव पकड़ी। BSF ने पाकिस्तानी मछुआरों और उनके सामान को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की

22:16 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: श्रीनगर के दाचीगाम में आतंकी ठिकाना हुआ ध्वस्त

सुरक्षा बलों ने शनिवार को मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवान के दाचीगाम इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने दाचीगाम में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। बताया कि यह एक पुराना ठिकाना था जिसका इस्तेमाल आतंकवादी पहले भी करते रहे थे। बाद में, सुरक्षा बलों ने बिना कोई बरामदगी किए इस ठिकाने को नष्ट कर दिया।

21:17 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: पीएम मोदी ने दिया रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म का मंत्र

दिल्ली में आयोजित ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में पीएम मोदी ने भाग लिया। कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलने वाला भारत आज दुनिया को धीमी विकास दर से बाहर निकालने की स्थिति में है। हम वो लोग नहीं हैं जो ठहरे हुए पानी के किनारे बैठकर कंकड़ फेंकते हैं। हम वो लोग हैं जो तेज बहती धारा को मोड़ सकते हैं।

20:31 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: लखनऊ: कांग्रेस ने ओबीसी ए़़डवाइजरी का किया गठन

यूपी के लखनऊ में कांग्रेस ने ओबीसी एडवाइजरी का गठन किया है। इसमें उत्तर प्रदेश से तीन लोगों को सदस्य बनाया गया है। इसमें एच एल दुसाध, प्रो रविकांत चंदन और सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं।

20:12 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेश का पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी को शाम 6 से 7 बजे के बीच हकीमपुर सीमा चौकी के पास रोका गया और बाद में पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया।

19:46 (IST) 23 Aug 2025
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का रेड अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी है। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है।

18:40 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: शिमला में 2 हजार कुत्तों को लगा टीका

हिमाचल प्रदेश में शिमला के मेयर सुरिंदर चौहान ने कहा कि टीकाकरण और नसबंदी अभियान पिछले कुछ समय से चल रहा है। अब तक 2,000 कुत्तों का टीकाकरण हो चुका है। इसके साथ ही, हम क्यूआर कोड कॉलर भी लगा रहे हैं, जिन्हें स्कैन करने पर कुत्ते की स्थिति का पता चल जाएगा।

18:08 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी कल जाएंगे चेन्नई

इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी अपने प्रचार अभियान के तहत कल चेन्नई का दौरा करेंगे। उनके साथ माननीय सांसद एवं तेलंगाना कांग्रेस सांसदों के संयोजक डॉ. मल्लू रवि और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन भी होंगे।

इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल माननीय तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन और द्रमुक व सहयोगी दलों के सांसदों से मुलाकात कर आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका समर्थन मांगेगा। इस निरंतर संपर्क अभियान के तहत, न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार को लखनऊ भी जाएँगे और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं और सांसदों से मिलकर प्रचार करेंगे और व्यापक समर्थन जुटाएँगे।

17:39 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: सीएम योगी ने कहा- ये नए भारत का नया गोरखपुर है

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है। 12-15 साल पहले जब गोरखपुर के लोगों को कहीं जाना होता था तो अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी। पहचान का संकट था। आठ साल पहले तक इस मौसम में इंसेफेलाइटिस से हजारों लोग मरते थे। लेकिन अब कोई बीमारी नहीं है और बीमारी के कारणों का पता लगाकर उनका इलाज किया गया है। अब गुंडे बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा नहीं कर सकते। पिछली सरकारों ने खाद कारखाना बंद कर दिया था।

17:02 (IST) 23 Aug 2025
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन गृहमंत्री मंत्री से मिले

एनडीए से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं।

16:46 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

अयोध्या में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जो 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया है, उसके बारे में मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमारी सरकार राजनीति में नैतिकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में इस विधेयक को लेकर आई है। फिलहाल इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा गया है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं और वे हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा करेंगे। सरकार की पूरी मंशा सदन चलाने की थी, लेकिन विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया।

16:13 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: कडाणा बांध से 60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा

गुजरात के महिसागर में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने पर कडाणा बांध से 60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

15:46 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: गुवाहाटी एम्स के डायरेक्टर ने कहा- आयुष्मान भारत योजना अनूठा प्रयोग

असम के गुवाहाटी में भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र और आयुष्मान भारत योजना पर एम्स गुवाहाटी के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह संजय ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से निवारक चिकित्सा की सलाह देता हूं क्योंकि रोकथाम इलाज से बेहतर है। जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है, मुझे यकीन है कि 2047 तक भारत में हर व्यक्ति को पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना पूरी दुनिया में एक अनूठा प्रयोग था। जब यह योजना शुरू हुई थी, मैंने भविष्यवाणी की थी कि यह एक मील का पत्थर साबित होगी और आज वही हुआ है। एम्स गुवाहाटी में आयुष्मान भारत योजना के तहत 60% मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।

14:30 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: पूर्व सीएम नवीन पटनायक से मिलने पहुंचे CM मोहन मांझी

14:03 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 28 अगस्त को अल्जीरिया के लिए रवाना हो रहे हैं आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी

आर्मी चीफ 28 अगस्त को अल्जीरिया के लिए रवाना हो रहे हैं। अल्जीरिया यात्रा के दौरान उपेंद्र द्विवेदी डीफेंस के सेक्टर में और किस तरह से मजबूती आ सकती है। इस पर अल्जीरिया के आर्मी चीफ के साथ बातचीत करेंगे। आर्मी चीफ अल्जीरिया के साथ मिलिट्री टू मिलिट्री संबंध मजबूत करने, ट्रेनिंग कार्यक्रमों का विस्तार करने और कैपेबिलिटी डिवेलपमेंट पर भी विशेष तौर पर बातचीत होगी। आने वाले समय में भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए ऊर्जा सुरक्षा अपना एक बहुत बड़ा रोल निभाने वाला है। उपेंद्र दिवेंद्वी का अल्जीरिया दौरा इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि अल्जीरिया के पास विशाल हाइड्रोकार्बन भंडार हैं।

13:15 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर साकेत के निवासियों ने जताई आपत्ति

आवारा कुत्तों पर शुक्रवार को जारी सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद दिल्ली के साकेत इलाके के निवासियों और स्थानीय आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह आदेश जन सुरक्षा की गारंटी नहीं देता और स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है कि केवल आक्रामक व्यवहार दिखाने वाले या रेबीज से संक्रमित आवारा कुत्तों को ही आश्रय स्थलों में रखा जाना चाहिए। अन्य सभी कुत्तों को, एक बार टीका लगवाने के बाद, उसी क्षेत्र में वापस छोड़ दिया जाना चाहिए जहां से उन्हें उठाया गया था।

अदालत ने कहा कि कुत्तों को उनके प्राकृतिक वातावरण से अनावश्यक रूप से नहीं हटाया जाना चाहिए। साकेत में निवासियों ने सवाल किया कि अधिकारी कैसे निर्धारित करेंगे कि कोई कुत्ता आक्रामक है या नहीं और यह कौन तय करेगा कि वह हमला करेगा या नहीं। निवासी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश जमीनी हकीकत को संबोधित नहीं करता है, क्योंकि पार्कों और गलियों से आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों और बुजुर्गों पर हमला करने की खबरें लगातार आ रही हैं।

13:12 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: पटना में हुए हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुःख

12:39 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: मखाना किसानों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

12:37 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 'ये सबसे सभ्य चुनाव हो', INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी

INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह भारत में हाल के दिनों में हुए सबसे सभ्य चुनावों में से एक हो। कोई कटुता नहीं, कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं, किसी व्यक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं, क्योंकि उस उच्च संवैधानिक पद पर बैठने के इच्छुक व्यक्ति को वही करना चाहिए जो वह कहता है।

10:33 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: मुख्तार के बेटे उमर अंसारी को भेजा गया कासगंज जेल

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को कासगंज जेल भेजा गया है। गाजीपुर जिला जेल से कासगंज जेल उमर अंसारी को शिफ्ट कर दिया गया है। फर्जीवाड़ा के आरोप में उमर अंसारी गाजीपुर जेल में बंद था।

10:22 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: जम्मू कश्मीर दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

08:53 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री से मिलेंगे राज ठाकरे के बेटे अमित

मनसे अध्यक्ष पिता राज ठाकरे के बाद उनके बेटे अमित ठाकरे ने बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री आशीष शेलार से मुलाकात करने वले हैं। सुबह 9 बजे के आसपास दोनों के बीच मुलाकात होगी। हाल ही में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी, मनसे और भाजपा नेताओं की इस मुलाकात ने नई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि आज की बैठक में अमित ठाकरे मंत्री आशीष शेलार के साथ क्या चर्चा करेंगे।

08:50 (IST) 23 Aug 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: चमोली में आई बाढ़ पर ADM का बयान, दो लोग लापता

चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि अचानक आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। कविता नाम की 20 साल की महिला दब गई है और जोशी नाम का एक व्यक्ति लापता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कल रात ही घटनास्थल पर पहुंच गईं। बाढ़ के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

First published on: Aug 23, 2025 08:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.