दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की तबीयत बिगड़ गई है, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सैयद अहमद बुखारी के पोते सैयद अरीब बुखारी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। बताया गया कि इमाम बुखारी को संक्रमण हुआ है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Aaj Ki Taaja Khabar: नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से जुड़ी है। राणा की याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई कर सकती है। राणा ने कोर्ट से आग्रह किया है कि जेल नियमों के अनुसार उसे अपने परिवार से बात करने की अनुमति दी जाए। इधर दिल्ली में आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक पीएम आवास पर सुबह 11 बजे से होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले 14 मई को कैबिनेट की बैठक हुई थी। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए बयान की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी एसआईटी रिपोर्ट पेश करेगी। ऐसे ही दिनभर की बड़़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
दिल्ली के स्वरूप नगर में हमलावरों ने कपल पर फायरिंग कर दी, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मामला रुपयों की लेनदेन से जुड़ा हुआ है।
अफ्रीका दिवस समारोह में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हमारे संबंध, जुड़ाव और सहानुभूति वास्तव में विशेष हैं। आप में से कई लोग इस देश में व्याप्त इस गहरी धारणा से अवगत होंगे कि जब तक अफ्रीका अपनी स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेता, तब तक हमारी स्वतंत्रता पूरी नहीं होगी। आज, यह तर्क विकास, समृद्धि और प्रगति तक भी लागू होता है। जब हम खाद्य, स्वास्थ्य और ऊर्जा सुरक्षा की बात करते हैं, तो यह केवल हमारी राष्ट्रीय संभावनाओं की चिंता नहीं है। यह अफ्रीका के सामने आने वाली चुनौतियों और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी से उभरने वाले समाधानों के बारे में भी है।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्वोत्तर के बारे में अपमानजनक और बेहद अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होने लिखा कि उनके शब्द न केवल राजनीति से प्रेरित हैं, बल्कि वे इस क्षेत्र के लोगों के गौरव और आकांक्षाओं का अपमान भी हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में, पूर्वोत्तर ने स्वतंत्रता के बाद पहली बार वास्तविक सम्मान, मान्यता और तेजी से विकास देखा है। किसी भी अन्य प्रधानमंत्री ने हमारी विशिष्ट पहचान को कम किए बिना, पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय मुख्यधारा में इतने निर्णायक रूप से एकीकृत नहीं किया है। ऐतिहासिक शांति समझौतों पर हस्ताक्षर करने से लेकर परिवर्तनकारी इंफ्रा प्रोजेक्ट शुरू करने तक, प्रगति दिखाई दे रही है।
उन्होंने लिखा कि यह पूर्वोत्तर के लिए पीएम मोदी का गहरा स्नेह है जो हमारे क्षेत्र को दक्षिण पूर्व एशिया के लिए भारत के प्रवेश द्वार और राष्ट्रीय विकास के नए इंजन में बदल रहा है। गौरव गोगोई को यह याद रखना चाहिए कि जिस असमिया गमसा को वे गर्व से पहनते हैं, उसे हमारे लोगों की परंपराओं का सम्मान करने और उन्हें प्रदर्शित करने के अथक प्रयासों के माध्यम से मोदी ने खुद संस्कृति और गरिमा के वैश्विक प्रतीक के रूप में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा, "छह दशकों से कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को जानबूझकर उपेक्षित और अलग-थलग रखा है। आज इस तरह की घिनौनी टिप्पणी करके उसने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखाया है। मैं गौरव गोगोई के बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि वह पूर्वोत्तर के लोगों से बिना शर्त माफी मांगें।
पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके में मोटरसाइकिल लदे एक कंटेनर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते दर्जनों गाड़ियां साथ में ट्रक भी धू-धू कर जलने लगा। बताया जा रहा है कि इसी गोदाम में सारी बाइक के अनलोड करनी थी। हालांकि एक खलासी आग से झुलस गए हैं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आग कैसे लगी?
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। वे अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहते हैं और पलायन रोकना चाहते हैं। अब सभी को समझ आ गया है कि बिहार में विकास कार्य होने चाहिए और यहां कारखाने लगने चाहिए। लोग लालू (यादव) और नीतीश (कुमार) से मुक्ति चाहते हैं। बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं क्योंकि इसके सीएम नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं। बिहार के लोग इस बार अपने बच्चों के लिए वोट देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पश्विम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मैं कल दोपहर अलीपुरद्वार में भाजपा पश्चिम बंगाल की एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पिछले एक दशक में एनडीए सरकार की विभिन्न योजनाओं को पश्चिम बंगाल के लोगों ने खूब सराहा है। साथ ही, वे तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार और खराब प्रशासन से तंग आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि कल, 29 मई का दिन बिहार और खासकर पटना के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इस महान शहर को एक नया यात्री टर्मिनल मिलेगा जो अधिक यातायात को संभाल सकेगा। बिहार के लोग कई वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे। बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास किया जाएगा। इससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
#watch | Patna: On PM Modi's upcoming visit to Bihar, State Minister Shrawon Kumar says, "Whenever the Prime Minister visits Bihar, he brings gifts in the form of development. During his visit tomorrow, he is expected to announce several new policies. People can already see the… pic.twitter.com/5sDgXBF3u2
— ANI (@ANI) May 28, 2025
जम्मू के नरवाल इलाके में 3 आरपीजी गोले बरामद हुए हैं। इसे डिफ्यूज करने की कोशिश की जा रही है। बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में तैनात 38 आईपीएस/दानिप्स अधिकारियों के स्थानांतरण/तैनाती के आदेश दिए हैं।
मणिपुर में भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बीजेपी के करीब दस विधायक राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे और दावा पेश किया है। 9 फरवरी को बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ दिया था, जिसके बाद से ही राष्ट्रपति शासन लागू है।
#watch | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "A major decision has been taken for farmers. In last 10-11 years, massive increment in MSP has been done for Kharif crops. In this continuation, MSP has been approved by the cabinet for the Kharif marketing season 2025-26. The total… pic.twitter.com/q9CxNUqxRR
— ANI (@ANI) May 28, 2025
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीस के उप विदेश मंत्री तासोस चत्जीवासिलियोउ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
#watch | Athens, Greece | The all-party parliamentary delegation led by DMK MP Kanimozhi holds a meeting with the Deputy Minister of Foreign Affairs of Greece, Tasos Chatzivasileiou and other officials. pic.twitter.com/mI2UfEW7pt
— ANI (@ANI) May 28, 2025
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कल पहलगाम में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी और आज प्रशासनिक सचिवों और वरिष्ठ विभाग प्रमुखों की बैठक हुई। मैंने शिक्षा मंत्री को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि स्कूलों और कॉलेजों में पिकनिक फिर से शुरू हो जाएं और गुलमर्ग तथा पहलगाम में दौरे बढ़ाए जाएं ताकि स्थिति सामान्य हो सके।
अभिनेता डिनो मोरिया मुंबई स्थित आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे। मीठी नदी सफाई घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले अधिकारियों ने कल डिनो मोरिया से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी।
#watch | Maharashtra: Actor Dino Morea reaches EOW office in Mumbai. He is being questioned in connection with the Mithi River cleaning scam. Earlier, the officials had questioned Dino Morea for about 7 hours yesterday. pic.twitter.com/2NhNohwIhe
— ANI (@ANI) May 28, 2025
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, पीएम मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत विश्व स्तर पर चमक रहा है। सतत, समावेशी और आत्मनिर्भर विकास भारत की नई पहचान बन गया है। एक समय था जब भारत की अर्थव्यवस्था बहुत कमजोर थी, लेकिन पीएम की मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन से भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रवास की स्पष्ट नीति पर चलती है।
#watch | Delhi: BJP National General Secretary Tarun Chugh says, "Under the dynamic leadership of PM Modi, India is shining globally. Sustainable, inclusive, and self-reliant development has become the new identity of India. There was a time when India’s economy was very weak,… pic.twitter.com/YIemJ2uSDh
— ANI (@ANI) May 28, 2025
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 24 अप्रैल को ईडी ने असम और मेघालय में कई जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें उसने बताया कि असम और मेघालय में कोयले का अवैध सिंडिकेट चल रहा है। तलाशी के दौरान 1.58 करोड़ रुपये नकद, डिजिटल डिवाइस और दो महंगी गाड़ियां जब्त की गईं। हमने पहले इसका स्वागत किया, क्योंकि कांग्रेस ने सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाया है। इससे असम के सीएम गलत साबित हुए, जो कहते रहते हैं कि राज्य में कोई अवैध कोयला खनन नहीं होता। एक सरकारी एजेंसी ने असम के सीएम को गलत साबित कर दिया है।
#watch | Congress MP Gaurav Gogoi says "On 24th April, ED conducted raids at several places in Assam and Meghalaya. ED released a press release in which it mentioned that an illegal syndicate of coal is running in Assam and Meghalaya...During the search, cash of Rs 1.58 crores,… pic.twitter.com/s05yeh2CCf
— ANI (@ANI) May 28, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, आज स्मार्ट बसों का उद्घाटन किया गया है। बसों में सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई लगाए गए हैं; ये बसें यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगी। महिलाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।
#watch | Thane | Maharashtra Deputy Chief Minister Eknath Shinde says, "Smart buses have been inaugurated today... CCTV cameras, WiFi have been installed in the buses; these buses will ensure safe travel for the passengers. Safety of women is also being ensured..." pic.twitter.com/zZ5lNSTkJu
— ANI (@ANI) May 28, 2025
दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, दिल्ली में जनता द्वारा चुनी गई काम करने वाली सरकार सत्ता में आई है। मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करती हूं और उनसे कहना चाहती हूं कि आपके भरोसे पर हमने पिछले 100 दिनों में दिल्ली के लिए काम किया है। हमने कई ऐसे फैसले सही किए जो पिछली सरकारों के समय सही नहीं थे। केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में लागू करने का काम किया गया। अब दिल्ली की जनता को डबल इंजन का पूरा लाभ मिल रहा है।
#watch | On 100 days of Delhi Government, CM Rekha Gupta, says "A working government elected by the people came to power in Delhi. I thank the people of Delhi and want to tell them that with your trust, we have made efforts for Delhi in the last 100 days. We corrected many… pic.twitter.com/QdRU4nswAS
— ANI (@ANI) May 28, 2025
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुलमर्ग में एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए गुलमर्ग क्लब पहुंचे।
#watch | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah reaches the Gulmarg club to chair a meeting in Gulmarg. pic.twitter.com/RWIk1tcJKl
— ANI (@ANI) May 28, 2025
एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) कार्यक्रम क्रियान्वयन मॉडल पर रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने कहा कि इसके निर्माण का काम निजी हाथों में सौंपने का सरकार का फैसला एक बड़ा बदलाव लाने वाला कदम है। यह स्वदेशीकरण और मेक इन इंडिया रक्षा तकनीक में देशों और सरकारों के विश्वास को दर्शाता है। भविष्य के युद्ध बहुत कठिन होने जा रहे हैं। इसलिए यह हमारी वायु शक्ति को बढ़ाने के लिए एक स्वागत योग्य कदम है, क्योंकि दुनिया के देश पांचवीं और छठी पीढ़ी के विमान विकसित कर रहे हैं। निजी और सार्वजनिक क्षेत्र इस परियोजना पर संयुक्त रूप से काम करेंगे, इसलिए हम विमान को जल्दी और जब भी जरूरत होगी, तैयार कर लेंगे।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सुधारक विनायक दामोदर सावरकर को उनकी 142वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
#watch | Delhi | Union Minister JP Nadda paid tribute to Indian freedom fighter and reformer Vinayak Damodar Savarkar on his 142nd birth anniversary. pic.twitter.com/wRb71cs6iv
— ANI (@ANI) May 28, 2025
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, भाजपा को झूठ बोलने की आदत है। लेकिन ऐसा लगता है कि विदेश मंत्रालय ने इस बार उन्हें ठीक से जानकारी नहीं दी है। वे उन्हें यह बताना भूल गए कि विदेशी धरती पर ऐसे बयान न दें जिससे देश का स्वाभिमान धूमिल हो। मैं भाजपा सरकार से अनुरोध करता हूं कि उन्हें तुरंत वापस बुलाए। वह विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं हैं।
29 मई को प्रधानमंत्री मोदी सिक्किम का दौरा करेंगे, जहां वे सुबह करीब 11 बजे “सिक्किम@50 जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है” कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे दोपहर करीब 2:15 बजे अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
लाइबेरिया के झंडे वाला कंटेनर जहाज एमएससी ईएलएसए 3 जो 24 मई को कोच्चि के पास डूब गया था, कोल्लम तट पर बहकर आया है, जिसे हटाया जा रहा है।
#watch | Kerala | A container of Liberia-flagged container vessel MSC ELSA 3 (IMO NO. 9123221) that sank off Kochi on 24th May washed ashore at Kollam coast, being removed. (27.05) pic.twitter.com/ZVtUZjHyX8
— ANI (@ANI) May 28, 2025
जेडी(यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद जकार्ता पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के तहत कई देशों का दौरा कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने अब तक जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा किया है।
#watch | Indonesia | The all-party parliamentary delegation, led by JD(U) MP Sanjay Jha, arrived in Jakarta after concluding their visit to Singapore.The delegation is visiting many countries as part of India's global outreach against Pakistan-sponsored terrorsim. The… pic.twitter.com/fDtNcWDtOw
— ANI (@ANI) May 28, 2025
अभिनेता कमल हासन के कथित बयान 'कन्नड़ तमिल से उत्पन्न हुआ है' पर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंथिरन ने कहा, "यदि हम शोध करें कि क्या कन्नड़ तमिल भाषा से उत्पन्न हुआ है, तो मतभेद होंगे, लेकिन अंततः सभी भाषाएं हमारी हैं।
Madurai | On actor Kamal Haasan's reported statement, 'Kannada is born out of Tamil', Tamil Nadu BJP President Nainar Nagenthiran says "If we research whether Kannada originated from the Tamil language, there will be differences of opinion, but ultimately, all languages are… pic.twitter.com/EVLobXpIun
— ANI (@ANI) May 28, 2025
उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी। 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। अब 'सिंदूर दानी' भी दिया जाएगा। पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था।
#watch | Lucknow | Uttar Pradesh Minister Asim Arun says, "...Under the Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana, financial assistance of Rs 51,000 was given. The financial assistance of Rs 51,000 has been increased to Rs 1 lakh... Now 'Sindoor Daani' will also be given... Operation… pic.twitter.com/gb3xTRc81j
— ANI (@ANI) May 28, 2025
सिंगापुर यात्रा समाप्त करने के बाद, जेडी(यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपने अगले गंतव्य इंडोनेशिया के लिए रवाना हुआ।
#watch | After concluding their Singapore visit, the all-party delegation led by JD(U) MP Sanjay Jha will leave for Indonesia, its next destination. pic.twitter.com/1ObTjzeoWH
— ANI (@ANI) May 28, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#watch | Panama | The all-party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor offers prayers at a temple in Panama City. pic.twitter.com/7RX7VCOhBI
— ANI (@ANI) May 28, 2025
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पनामा विधानसभा अध्यक्ष डाना कास्टानेडा से मुलाकात के बाद कहा कि जब हमने राष्ट्रपति को कश्मीर से एक शॉल भेंट की, जहां त्रासदी (पहलगाम आतंकी हमला) हुई थी। उन्होंने, बदले में, हमें पनामा के योद्धाओं का एक प्रतीक दिया, और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम उस ताकत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे और मुझे लगा कि यह राष्ट्रीय असेंबली से जाने के लिए एक उत्कृष्ट संदेश था।
#watch | Panama City | "...When we presented the President with a shawl from Kashmir, where the tragedy (Pahalgam terror attack) happened. She, in turn, gave us a symbol of the warriors of Panama, saying she hopes that we will fight against terror with that strength and that I… pic.twitter.com/gEQ3emzHxF
— ANI (@ANI) May 28, 2025