दिल्ली के जगत पूरी इलाके के गोविंदपुरा में आग लगने की सूचना है। एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 9 गाड़िया मौके पर मौजूद हैं। फायर विभाग का कहना है कि बैटरी रखी हुई थी, उस वजह से आग की वजह हो सकती है।
Aaj Ki Taaza Khabar: आज 15 जुलाई दिन मंगलवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें भारत के विदेश मंत्री जयशंकर शिरकत करेंगे। वहीं आज से सोनम वांगचुक का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल शुरू हो रही है। वे लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। आज कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक भी होनी है, जिसमें संसद के मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
आज भारत में टेस्ला का पहला सेंटर खुलेगा
दूसरी ओर, आज मुंबई में एलन मस्क की कंपनी TESLA के पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन होगी। सुप्रीम कोर्ट में आज उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर क्यूआर कोड अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में ही आज मूवी उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी। उधर, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से ओडिशा के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे और पहले दिन भुवनेश्वर में AIIMS के 5वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
इसके अलावा देश-दुनिया से आज दिनभर की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
ओडिशा के बालासोर में छात्रा के आत्मदाह का मामले में पीड़िता के पिता ने कहा कि सबने मिलकर मेरी बेटी को मरने के लिए मजबूर किया। क्या ये हत्या नहीं है? मेरा मानना है कि ये एक साजिश थी क्योंकि वो कॉलेज में अपनी आवाज उठाती थी और उन्हें ये पसंद नहीं था। सबने मिलकर मेरी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की साजिश रची। प्रिंसिपल के कमरे से बाहर आते ही उसने आत्महत्या क्यों की? अंदर कुछ हुआ होगा, अंदर क्या हुआ? उसे अकेले क्यों बुलाया गया? मुझे या मेरे बेटे को क्यों नहीं बुलाया गया? मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वो ये माने कि मेरी बेटी मरी नहीं, उसे मारा गया है और सभी पर हत्या का आरोप लगाया जाना चाहिए।
PM Narendra Modi expresses grief over the road accident in Pithoragarh, Uttarakhand and announces that an ex-gratia of Rs 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs 50,000. pic.twitter.com/d8mrsBIhRl
— ANI (@ANI) July 15, 2025
रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक (EDIP) दिलीप कुमार ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस को नॉन-एसी यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस ट्रेन में आधे रैक स्लीपर और आधे सिटिंग होंगे। इनमें से एक ट्रेन पटना से दिल्ली के लिए रोजाना चलेगी। दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर), साप्ताहिक आधार पर चलेंगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सभी सुविधाएं हैं।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का परिवार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद शुभांशु शुक्ला और पूरे दल के पृथ्वी पर लौटने पर जश्न मनाया जा रहा है।
बालासोर आत्मदाह मामले के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़िता की कल देर रात एम्स, भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
महाराष्ट्र भाषा विवाद पर अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि भाषा संवाद का विषय होता है, भाषा विवाद का विषय नहीं होता है। संवाद में विश्वास रखता है भारत, भारत कभी भी विवाद में विश्वास नहीं रखता।
जम्मू-कश्मीर के रामबन के एसएसपी कुलबीर सिंह ने बताया कि बाल्टाल से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस टनल टी-1 में लगी ग्रिल से टकरा गई। तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव प्रताप सिंह ने कहा, "स्वर्ण मंदिर दुनिया भर की आस्था का केंद्र है और हमें स्वर्ण मंदिर में विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल मिला है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है। हमें कल स्वर्ण मंदिर में विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल मिला है। हमने पंजाब के सीएम और डीजीपी को भी एक पत्र लिखा है।
वहीं स्वर्ण मंदिर परिसर में डॉग स्क्वायड ने जांच की, क्योंकि मंदिर को विस्फोट से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल लगातार दूसरे दिन मिला।
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। पंजाब में अकाली दल के पूर्व MLA आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। अकाली नेता हरमीत सिंह संधू ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और पंजाब सीएम भगवंत मान ने पार्टी में शामिल कराया है। हरमीत सिंह संधू, तरन तरण से 3 बार विधायक रह चुके है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2008 और 2010 बैच के आईएएस में पदोन्नत पीसीएस अधिकारियों के साथ बैठक की।
#watch | Lucknow | UP Chief Minister Yogi Adityanath held a meeting with the PCS officers of the 2008 and 2010 batches who were promoted to IAS. pic.twitter.com/3ApfcFE0bq
— ANI (@ANI) July 15, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में दिल्ली मास्टर प्लान पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी मौजूद हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: जम्मू-कश्मीर के डोडा में यात्रियों से भरा टैंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। हादसे में 5 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई। हादसा डोडा जिले के पोंडा इलाके में हुआ। घायल बच्ची को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में रेफर कर दिया गया है, जबकि 11 अन्य का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब एक टैंपो ट्रैवलर पोंडा के पास डोडा-बराथ रोड पर सड़क से गुजर रहा था, लेकिन गीली सड़क पर स्लिप हो गया।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर विवादित कार्टून बनाने वाले इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को गिरफ्तारी से राहत देते हुए मामले की सुनवाई 15 अगस्त के बाद करने को कहा है। आज सुनवाई के दौरान जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल लोग जो कुछ लिखते हैं, उसमें भाषा का स्तर सही नहीं होता है। जिसको जो कुछ भी मन में आता है, वह लिख देता है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियां मिलने के मामले पर अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि दिल्ली में यह क्या हो रहा है? कल 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। आज एक स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। BJP की 4-4 इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: एअर इंडिया प्लेन क्रैश मामले की AAIB रिपोर्ट को लेकर ग्लोबल पायलट एसोसिएशन ने बयान जारी किया है। एसोसिएशन ने प्लेन क्रैश मामले में किसी भी निष्कर्ष पर जांच पूरी होने तक नहीं पहुंचने को कहा है। एसोसिएशन ने एअर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के संबंध में सावधानी बरतने का आग्रह किया है। एसोसिएशन का कहना है कि रिपोर्ट में अब तक केवल प्रारंभिक निष्कर्ष ही शामिल हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: मुंबई में कोस्टल रोड पर तेज रफ्तार कार ने 8 महीने की गर्भवती महिला को पीछे से टक्कर मार दी। मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में 18 वर्षीय कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। हादसा कोस्टल रोड पर टनल के गेट नंबर 8 के पास हुआ। मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन ने BNS की धारा 281 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान ओम मनीष पोद्दार के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता सोनम बाबानी (33) मर्सिडीज कार में अपने घर मरीन ड्राइव से प्रभादेवी जा रही थीं कि होंडा सिटी कार ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली के द्वारका में स्थित थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। धमकी मिलने की खबर पुलिस को दी गई तो बम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीम भी मौके पर पहुंची। धमकी भरा ईमेल आते ही सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को खाली करा दिया गया था। सर्च ऑपरेशन में दोनों जगहों को कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।
#update | Information was received from St. Stephen’s College, Dwarka, that they have received a bomb threat through email at 7:15 AM. The mail said that a bomb had been planted in the library of the college. Teams of PS Maurice Nagar, North district CCPS (Cyber Crime Police… https://t.co/oVTS5QieeH pic.twitter.com/dFyy7WKUty
— ANI (@ANI) July 15, 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम विस्फोट करके उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। पुलिस को सूचित किया गया तो बम निरोधक दस्ता और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी भरा ईमेल कॉमरेड पिनाराई विजयन नामक ईमेल आईडी से आया था। ईमेल में धमकी दी गई थी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की टावर बिल्डिंग में 4 आरडीएक्स आईईडी बम रखे गए हैं और दोपहर 3 बजे विस्फोट हो जाएगा। माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(1)(बी), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Mumbai, Maharashtra | Bombay Stock Exchange received an email threatening to blow it up. The police were immediately informed. The bomb squad team and police reached the spot. Nothing suspicious was found. The threatening email was received from an email ID named Comrade…
— ANI (@ANI) July 15, 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है। उन्होंने ट्वीट लिखा कि आज सुबह बीजिंग में अपने साथी SCO विदेश मंत्रियों के साथ मीटिंग से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं उन्हें दी। भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों के विकास के बारे में उनको अवगत कराया।
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Called on President Xi Jinping this morning in Beijing along with my fellow SCO Foreign Ministers. Conveyed the greetings of President Droupadi Murmu & Prime Minister Narendra Modi. Apprised President Xi of the recent development of our bilateral… pic.twitter.com/MNzQcmhXJr
— ANI (@ANI) July 15, 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दक्षिण पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहीं दो बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा है। दोनों महिलाओं की पहचान डोली बेगम (37) और मोरियम अख्तर (28) के रूप में हुई है, जो साल 2024 से भारत में वैध दस्तावेजों के बिना रह रही थीं। हिरासत में लिए जाने के बाद, विदेशियों क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) दिल्ली की मदद से उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: फिलीपींस में आज सुबह जोरदार भूकंप आया। लुजोन में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय महिला को 62 करोड़ की कोकेन के साथ गिरफ्तार किया। महिला दोहा से मुंबई आई थी और बिस्किट-चॉकलेट के बॉक्स में कोकेन ड्रग्स के 300 कैप्सूल पैक करके दोहा से मुंबई लाई थी। महिला को NDPS की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: आज कांग्रेस संसदीय दल की अहम बैठक है। सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक में संसद के मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाई जाएगी। विपक्षी दल कांग्रेस ने मानसून सत्र में सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की योजना बनाई है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: चीन में आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है। यह बैठक तियाजिन शहर में होगी, जिसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर शिरकत करेंगे। बैठक की मेजबानी चीन के विदेश मंत्री वांग यी कर रहे हैं। बैठक में SCO के 10 सदस्य देश भारत, चीन, रूस, ईरान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, बेलारूस हैं। बैठक में अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, आर्थिक साझेदारी, सदस्य देशों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ावा दिया जाएगा।