नई दिल्ली: पाकिस्तान को नया सेना प्रमुख मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल असीम पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को जनरल लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को देश की शक्तिशाली सेना के नए प्रमुख के रूप में नामित किया।
जनरल मुनीर के अलावा ले. जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वॉइन्ट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के तौर पर नियुक्त किया गया है। मरियम औरंगजेब के मुताबिक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और इससे जुड़ा विवरण भी उन्हें भेज दिया गया है। जनरल मुनीर बाजवा के करीबी माने जाते हैं। 2018 में मुनीर को बाजवा की सिफारिश पर ही इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई का चीफ बनाया गया था।
2019 तक आईएसआई के महानिदेशक रहे जनरल असीम मुनीर
वह 25 अक्टूबर 2018 से 16 जून 2019 तक आईएसआई के महानिदेशक रहे। लेकिन इमरान खान से दुश्मनी के काराण उन्हें पद से हटा दिया गया। वह थ्री स्टार रैंक के जनरल हैं। बता दें कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अगले हफ्ते 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। जनरल बाजवा को 2016 में तीन साल के लिए सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। साल 2019 में उन्हें तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया था।
भारत के साथ रिश्तों पर नहीं पड़ेगा असर
पाकिस्तान मामलों के जानकार के मुताबिक, मुनीर के पाकिस्तान आर्मी चीफ बनने के बाद भारत से रिश्तों में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। मुनीर भारत विरोधी बातें और गतविधियों में शामिल रहे हैं। 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा अटैक में मुनीर का ही हाथ था। जिस तरह की ट्रेनिंग और इस हमले को अंजाम दिया गया उसमें मुनीर का हाथ होने की आशंका जताई गई।