नई दिल्ली: बिहार की सत्ता में राजद का लौटना लालू यादव के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजद सुप्रीमों लालू यादव दिल्ली से 15 अगस्त को पटना जाएंगे। लालू प्रसाद नीतीश कैबिनेट के विस्तार समारोह में शिरकत करने के लिए पटना जा रहे हैं। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद 16 अगस्त को सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने वाला है। इसके के लिए तैयारी चल रही है।
लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं। पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था। दिल्ली में वे अपनी बेटी मीसा भारती की आवास पर रह रहे हैं।
तीजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है। तेजप्रताप यादव जल्द ही मंत्री बनने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राजद से सबसे ज्यादा मंत्री बनेंगे। राजद के पास 80 सीटें हैं जबकि जदयू के पास 45 सीटें। नीतीश कुमार इसके पहले संकेत दिए हैं कि वे अब राष्ट्रीय स्तर की राजनीति करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में वो पीएम मोदी के सामने लड़ने की तैयारी में हैं।
बिहार में जारी राजनैतिक उठा पटक के बीच राजद के नेता लगातार लालू यादव के संपर्क में थे। पार्टी की हर मीटिंग की गतिविधि और फैसले को लालू दिल्ली से कंट्रोल कर रहे थे। पार्टी नेता उन्हें नीतीश कुमार, बीजेपी या अन्य दलों की गतिविधियों से अवगत करा रहे थे।