Lalduhoma take oath Mizoram CM: जेडपीएम के नेता लालदुहोमा मिजोरम के नये सीएम बन गये हैं। उन्हें राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम के अलावा अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। आइजोल में मौसम खराब होने की वजह से शपथ विधि का कार्यक्रम विधानसभा भवन में आयोजित किया गया।
बता दें कि 7 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम 4 दिसंबर को घोषित किए गए थे। चुनाव में लालदुहोमा की पार्टी जेडपीएम ने 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं सत्ताधारी पार्टी जेडपीएम मात्र 10 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं केंद्रीय पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को क्रमशः 2 और 1 सीटें मिली थी। बता दें कि इससे पहले बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक मेें जेडपीएम विधायकों ने लालदुहोमा को अपना नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था।
बता दें कि लालदुहोमा एक पूर्व आईपीएस अधिकारी है। जो इंदिरा गांधी की सिक्योरिटी संभाल चुके हैं। लालदुहोमा 1984 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीते थे। इसके बाद उनका कांग्रेस से मतभेद हो गया तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके लिए दल-बदल कानून का उपयोग किया गया। इसके बाद उनके नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। वे दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले सांसद बन गए। इसके बाद उन्होंने 2018 में आइजोल पश्चिम सीट से निर्दलीय चुनाव जीता।