---विज्ञापन---

देश

फॉर्मूला 2 में इतिहास रचने वाले कुश मैनी कौन हैं? Anand Mahindra भी हुए फिदा

मोनाको की सड़कों पर एक भारतीय का झंडा लहराया, 25 साल के कुश मैनी ने फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस जीतकर इतिहास रच दिया। ये जीत सिर्फ उनके लिए नहीं, पूरे भारत के लिए गर्व का पल बन गई।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 25, 2025 13:23
Kush Maini
Kush Maini

मोनाको ग्रां प्री जैसी दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित रेस में पहली बार एक भारतीय ने जीत का परचम लहराया है। कुश मैनी ने फॉर्मूला 2 की स्प्रिंट रेस में शानदार ड्राइविंग करते हुए इतिहास रच दिया। शुरुआत से लेकर आखिरी लैप तक उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी और जीत दर्ज की। यह पल सिर्फ उनके लिए नहीं, पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण बन गया। कुश की यह जीत यह साबित करती है कि अब भारतीय रेसर्स भी इंटरनेशनल मोटरस्पोर्ट्स में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मोनाको की सड़कों पर भारतीय विजय

भारतीय रेसिंग ड्राइवर कुश मैनी ने मोटरस्पोर्ट की दुनिया में इतिहास रच दिया है। 25 वर्षीय कुश ने मोनाको ग्रां प्री में फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस जीतकर यह कारनामा किया। वह इस प्रतिष्ठित रेस को जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। DAMS Lucas Oil टीम के लिए रेस करते हुए उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक बढ़त बनाए रखी और शानदार अंदाज में जीत हासिल की। कुश की यह जीत न केवल उनके करियर की पहली F2 जीत है, बल्कि यह उनके लिए पहला पोडियम फिनिश भी है। उन्होंने पूरे 30 लैप तक मोनाको की संकरी और चुनौतीपूर्ण सड़कों पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Formula 2 (@formula2)

पोल पोजिशन से लेकर जीत तक का सफर

F2 के नियमों के अनुसार, फीचर रेस के लिए कुश ने P10 पर क्वालिफाई किया था, जिसके चलते उन्हें शनिवार की स्प्रिंट रेस में रिवर्स ग्रिड के कारण पोल पोजिशन मिली। कुश ने इस मौके का शानदार फायदा उठाया और पूरे आत्मविश्वास के साथ जीत दर्ज की। रेस के बाद उन्होंने कहा, “P1 और मोनाको में जीतने वाला पहला भारतीय बनना बहुत बड़ा सम्मान है। यह सपना सच होने जैसा है। मैं अपनी टीम DAMS और सभी समर्थकों का दिल से धन्यवाद करता हूं। हम आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे।”

देशभर से मिली बधाइयां और सम्मान

कुश मैनी को इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर से शुभकामनाएं मिलीं। मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “तुम गर्व से खड़े हो और पूरा देश तुम्हारे साथ खड़ा है। कुश मैनी ने मोनाको में F2 रेस जीतकर इतिहास रच दिया।” इसके अलावा उद्योगपति गौतम सिंघानिया भी रेस के बाद पिट लेन में कुश के साथ दिखाई दिए। सिंघानिया की JK रेसिंग और TVS रेसिंग ने कुश को उनके करियर की शुरुआत से ही समर्थन दिया है। कुश की जीत को पूरे देश ने गर्व से देखा और यह पल भारतीय मोटरस्पोर्ट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

कौन हैं कुश मैनी

कुश मैनी का रेसिंग करियर 2016 में इटालियन F4 से शुरू हुआ था। वह ब्रिटिश F3, F3 एशिया और FIA F3 जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। 2022 में उन्होंने FIA F3 में 13वां स्थान हासिल किया था और अब वह F2 में अपने तीसरे सीजन में हैं। इसके अलावा वह BWT Alpine F1 टीम के रिजर्व ड्राइवर भी हैं। कुश के परिवार का भी मोटरस्पोर्ट से गहरा नाता है उनके भाई अर्जुन मैनी भी F2 रेसर रह चुके हैं और उनके चाचा चेतन मैनी भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए जाने जाते हैं। कुश को F1 के दिग्गज मिका हक्किनेन मार्गदर्शन दे रहे हैं। अब सभी की नजरें बार्सिलोना में होने वाली अगली रेस पर टिकी हैं।

First published on: May 25, 2025 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें