---विज्ञापन---

Kolkata Police: अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी में ज्वैलरी समेत 4 करोड़ कैश जब्त, लग्जरी कार समेत 400 कंप्यूटर जब्त

अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आईटी हब के नाम से मशहूर विधाननगर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर करोड़ रुपये कैश और अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, न्यू टाउन में विधाननगर थाना पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस ने न्यू टाउन के दो […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 9, 2023 10:40
Share :
Best Investment Option, Best Investment Option for Daughters, Best Investment Plan, Best Investment Plan for Daughters, Business, SSY, Sukanya Samriddhi Yojana

अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आईटी हब के नाम से मशहूर विधाननगर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर करोड़ रुपये कैश और अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, न्यू टाउन में विधाननगर थाना पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी की।

पुलिस ने न्यू टाउन के दो फ्लैटों में छापेमारी कर 3 करोड़ 96 लाख रुपये के साथ 6 लग्जरी कार, 11 महंगी कलाई घड़ी, ज्वैलरी समेत सहित करीब 400 कंप्यूटर जब्त किये हैं। विधाननगर थाना पुलिस के मुताबिक, 2 मार्च को न्यू टाउन में चेकिंग के दौरान करीब 4 लोगों को पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार किया था।

---विज्ञापन---

गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस उनके अन्य और दो साथियों तक पहुंची जो हावड़ा के लिलुआ स्थित एक फ्लैट में रहते थे। यहां पुलिस को जानकारी मिली कि ये सभी मिलकर 10 अवैध कॉल सेंटर चलाते हैं। ये लोग अवैध कॉल सेंटर के जरिए विदेशी ग्राहकों समेत राज्य के लोगों को भी ठगते हैं। पुलिस ने उनके पास से 13 लाख रुपये कैश समेत कई दस्तावेज बरामद किये।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कोलकाता के न्यू टाउन स्थित संकल्प टावर के दो फ्लैटों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को नोटों से भरे चार ट्रॉली बैग मिले। इन ट्रॉली बैग में तीन करोड़ 96 लाख रुपए, 11 महंगी कलाई घड़ी, सोने की कई अंगूठी और चांदी के सिक्के थे। इसके अलावा मौके से कई डॉक्यूमेंट्स समेत करीब 400 कम्प्यूटर जब्त किए गए।

---विज्ञापन---

अब आगे क्या?

फिलहाल, विधाननगर पुलिस पकड़े गए इन 6 लोगों से इनके ठगी के इस कारोबार से जुड़े और अन्य लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश में जुटी है। साथ ही इनके तार और कहां-कहां तक फैले हैं, इसकी भी जांच पड़ताल जारी है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 09, 2023 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें