Kolkata Triple Murder Case Update: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पिछले महीने एक ट्रिपल मर्डर केस ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था। अब इस हत्याकांड में पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। 19 फरवरी को डे परिवार के 3 सदस्य पूर्वी कोलकाता के तंगरा के अपने घर में मृत पाए गए, जिसमें दो महिलाएं और एक लड़की शामिल थीं। एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को आरोपी प्रसून डे का कबूलनामा मिला। पुलिस के सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी प्रसून डे ने अपनी बेटी, पत्नी और साली की हत्या करने की बात कबूल की है।
जुर्म कबूल कर रोने लगा आरोपी
इंडिया टुडे टीवी के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी प्रसून डे अपना जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस के सामने रो पड़ा। उसने बताया कि वह अपने बड़े भाई प्रणय डे और उनके बेटे के साथ एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गया था। परिवार पर कर्ज का बोझ होने के कारण उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया। एनआरएस अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी प्रसून डे ने अपना जुर्म कबूल किया।
#Kolkata triple murder case: Younger brother Prasun Dey finally confesses to killling 3, including daughter, wife; arrested by #KolkataPolice. Read more on @IndiaToday#Tangra #Incident #crime #murder @CopCrime #westbengal #Kolkatatriplemurder #news https://t.co/PheGkdGQbI
— Rajesh Saha (@Journo_Rajesh) March 3, 2025
---विज्ञापन---
पूछताछ में आरोपी का बड़ा खुलासा
कोलकाता पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी प्रसून डे ने पहले सिर्फ अपनी पत्नी और साली की हत्या की बात कबूल की थी। वह बेटी की हत्या को लेकर बात टालने की कोशिश करता रहा। लेकिन सोमवार को टांगरा पुलिस स्टेशन में करीब 5 घंटे की पूछताछ के दौरान पहली बार उसने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या की बात भी कबूल की। इस पूछताछ में प्रसून डे ने एक बड़ा खुलासा किया।
बेटी की हत्या में मां ने की थी मदद
पूछताछ में प्रसून डे ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या करने में उसकी पत्नी रोमी डे ने खुद उसकी मदद की थी। रोमी ने बेटी के पैरों को कसकर पकड़ा, जिसके बाद प्रसून ने तकिये से उसका गला घोंट दिया। अपनी बेटी की हत्या करने के बाद प्रसून डे ने अपनी पत्नी और साली सुदेशना डे की भी हत्या कर दी। प्रसून डे ने बताया कि तीनों की मौत कलाई काटने, गला रेतने और तकिये से गला घोंटने से हुई।
यह भी पढ़ें: क्या बिहार की गंगा का पानी नहाने लायक नहीं? क्या कहती है सर्वे रिपोर्ट?
परिवार पर था 16 करोड़ रुपये का कर्ज
पूछताछ में प्रसून डे ने बताया कि उसके परिवार पर करीब 16 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो उसने बैंकों और बाजार से लिया था। कर्ज के दबाव की वजह से उसने परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या का कठोर फैसला लिया था।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपनी पत्नी, साली और बेटी की हत्या करने के बाद प्रसून डे ने खुद और अपने भाई प्रणय डे की कलाई काटकर हत्या करने की भी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई और उसके बेटे के साथ कार एक्सीडेंट करके आत्महत्या करने का फैसला लिया। वह इसमें फेल हो गए।