Hotel fire in Kolkata: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक बुरी खबर आई है कि मेचुआपट्टी इलाके के श्रतुराज होटल में आग लग गई। ये घटना मंगलवार की रात को हुई। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि अब तक 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
कब लगी आग
पुलिस के मुताबिक, मेचुर पट्टी इलाके के श्रतुराज होटल में बीती रात करीब ब 8:30 आग लगी। कुछ ही पलों में आग की लपटों ने भयावह रूप ले लिया। इस घटना के बाद होटल और उसके आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: भारत के बॉर्डर पर पाकिस्तानियों के छलके आंसू, वतन लौटने को तैयार नहीं कोई
कितने लोगों की गई जान
वेस्ट बंगाल के कमिश्नर मनोज वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि अब तक 14 लोगों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि पहले 15 लोगों के मरने की बात सामने आ रही थी, लेकिन वो गलत है। 14 लोगों की मौत हो गई है जो बेहद दुखद खबर है। शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
#WATCH | West Bengal | Manoj Kumar Verma, Kolkata Police Commissioner, says, “The teams have recovered 14 bodies, and several people have been rescued. Further investigation is underway.” pic.twitter.com/D5c6KHtqgz
— ANI (@ANI) April 29, 2025
कैसे लगी आग
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि होटल में आग कैसे लगी। मगर सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से ये भयानक हादसा हुआ है। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें कि बुर्रा बाजार इलाका पूर्वी भारत का सबसे बड़ा थोक बाजार है।
मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
कोलकाता होटल अग्निकांड में 14 लोगों की जान चली गई है और कई घायल हो गए हैं। मोदी सरकार ने इस अग्निकांड में मरने वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं इस बात की भी जांच हो रही है कि होटल में आग कैसे लगी।
यह भी पढ़ें: सतना में थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, कांग्रेस बोली- MP में जंगलराज