---विज्ञापन---

Kochi Water Metro Boat: कई खासियतों से लबरेज देश की पहली मेट्रो बोट, जानें इसके बारे में सब कुछ

Kochi Water Metro Boat: कोच्चि वाटर मेट्रो बोट की मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरूआत कर दी। 26 अप्रैल से यह आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। यह बोट मेट्रो कोच्चि के आसपास लगभग 10 द्वीपों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। इससे इन द्वीपों पर रहने वाले लोगों को आधुनिक ट्रांसपोर्ट […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 26, 2023 15:35
Share :
kochi water metro boat
kochi water metro boat

Kochi Water Metro Boat: कोच्चि वाटर मेट्रो बोट की मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरूआत कर दी। 26 अप्रैल से यह आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। यह बोट मेट्रो कोच्चि के आसपास लगभग 10 द्वीपों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। इससे इन द्वीपों पर रहने वाले लोगों को आधुनिक ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी। आइए आपको इस वाटर मेट्रो बोट की खासियतें बताते हैं।

कुल 78 बोट चलाने की योजना

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने इन बोट्स को तैयार किया है। फिलहाल पहले चरण में कुल 8 बोट से शुरुआत की गई है। भविष्य में कुल 78 बोट चलाने की योजना है। इनमें से 23 बोट 100 यात्रियों को और 55 बोट 50 यात्रियों को ले जा सकती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – पाकिस्तानी-कनाडाई स्तंभकार तारिक फतह का 73 साल की उम्र में निधन, बेटी ने ‘हिंदुस्तान का बेटा’ कहकर पिता को किया नमन
kochi water metro boat

kochi water metro boat

 15 मिनट में चार्ज हो जाती है बोट

यह वाटर बोट बैटरी से चलती है। इसमें 122 kWh की क्षमता की बैटरी लगी है। फास्ट चार्जर से यह बैटरी लगभग 15 मिनट में चार्ज हो जाती है। बोट में एसी लगा है, जिससे यात्रियों को गर्मी नहीं लगेगी। इसके अलावा एसी केबिन में बैठकर यात्री खिड़की से बाहर पानी के नजारें देख सकेंगे।

kochi water metro boat

kochi water metro boat

बोट की रियल टाइम लोकेश का पता रहेगा

इंटीरियर में यात्रियों के आराम और सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हाई स्पीड में बोट कम लहरें पैदा करेगी जिससे यात्रियों को सुंदर दृश्य देखने को मिल सके। बोट की रियल टाइम लोकेशन पता करने के लिए इसमें ऑटोमेटिक बोट लोकेशन सिस्टम लगा है।

---विज्ञापन---
kochi water metro boat

kochi water metro boat

तीन टर्मिनल बनाए गए हैं

वाटर बोट पर चढ़ने-उतरने आदि के लिए तीन टर्मिनल बनाए गए हैं। इन टर्मिनल पर टिकट फैसिलिटी, टिकट वेंडिंग मशीन, स्टेशन कंट्रोल एरिया, वेटिंग एरिया, टॉयलेट आदि की सुविधा दी गई है। दावा है कि यात्री 20 मिनट में हाईकोर्ट टर्मिनल से वायपिन टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे। वाटर बोट से वायटीला से 25 मिनट में कक्कनाड पहुंचा जा सकता है।

और पढ़िए – Kerala: कोच्चि में पीएम मोदी ने कुर्ता-मुंडु में किया पैदल रोड शो, बोले- ‘पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए’

दूरी के अनुसार 20 से 40 रुपये तक किराया

बोट में सफर करने के लिए दूरी के मुताबिक 20 रुपए से 40 रुपए किराया लिया जाएगा। साप्ताहिक और मासिक पास की भी सुविधा है। जो अवधि अनुसार 180 रुपए से 1500 रुपए तक बनवाया जा सकता है। बोट मेट्रो सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक ऑपरेट होंगी। 26 अप्रैल से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 25, 2023 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें