---विज्ञापन---

देश

विधायक पर लगे संगीन आरोपों से कांग्रेस में घमासान, राहुल ममकुटाथिल से इस्तीफा मांगा

केरल कांग्रेस में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। विधायक राहुल ममकुटाथिल के प्रकरण की वजह से पार्टी के वरिष्ठ नेता खासे परेशान हैं। केरल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब राहुल पर विधायकी भी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 25, 2025 01:32
Kerala Congress, Congress, MLA Rahul Mamkuttathil, Congress Party, News 24, केरल कांग्रेस, कांग्रेस, विधायक राहुल ममकुट्टाथिल, कांग्रेस पार्टी, न्यूज़ 24
विधायक राहुल ममकुट्टाथिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं। इसी क्रम में राहुल बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के एक विधायक की वजह में कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। विधायक पर एक युवती से छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। केरल के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने विधायक राहुल ममकुटाथिल से इस्तीफा मांगा है। रमेश ने कहा कि अगर राहुल इस्तीफा नहीं देते हैं तो पार्टी को आने वाले आगामी चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

राहुल पर एक्शन से कार्यकर्ताओं को जाएगा कड़ा संदेश

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि विधायक के इस कृत्य से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। केरल में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी राहुल से इस्तीफा मांगा है। जिसके बाद विधायक पर दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि केरल कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने विधायक राहुल ममकुटाथिल पर इस्तीफा देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इन नेताओं का कहना है कि राहुल के इस्तीफे से राज्य में तमाम कार्यकर्ताओं का एक कड़ा संदेश जाएगा। बता दें कि राहुल पर एक युवती से छेड़खानी के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगे हैं।

---विज्ञापन---

केरल अध्यक्ष ने नेताओं से की चर्चा

अभी तक इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि कई नेताओं का मानना है कि राहुल को बचाने पर कांग्रेस की छवि को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में राहुल को अब एक दिन भी विधायक नहीं रहना चाहिए। उसे पार्टी के हित में अपने विधायकी पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए। बताया जा रहा है कि राहुल के मामले में केरल कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर इस पर चर्चा की है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक धर्मस्थल कांड की पलटी कहानी… शिकायतकर्ता अरेस्ट, बेटी का दावा निकला झूठा

---विज्ञापन---

कौन हैं राहुल ममकुटाथिल?

34 वर्षीय राहुल ममकुटाथिल केरल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से राज्य में प्राइमटाइम टीवी बहसों में कांग्रेस की आवाज रहे हैं। उन्हें हाल ही में अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन विवादों में घिरने के बाद उनसे इस्तीफा ले लिया गया। वे वर्तमान में विधायक भी हैं। राहुल का विवादों से भी पुराना नाता रहा है, लेकिन इस बार रिनी और किन्नर प्रकरण में फंसने के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: आपत्तिजनक और भड़काऊ स्केच के लिए मशहूर कार्टूनिस्ट हेमंत ने मांगी माफी, फेसबुक पर लिखी पोस्ट

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को अभिनेत्री रिनी ने पत्रकारों को बताया कि एक युवा नेता ने उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजे और एक होटल में बुलाया। रिनी ने कहा कि नेता को चेतावनी देने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत करने के बावजूद, उनका दुर्व्यवहार जारी रहा। दूसरी ओर, राहुल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

First published on: Aug 24, 2025 09:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.