---विज्ञापन---

एक और मंत्री की जान बची; कौन हैं वीना जॉर्ज? जो वायनाड जाते हुए हुईं हादसे की शिकार

Health Minister Car Accident: वायनाड जाते समय केरल की स्वास्थ्य मंत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया और उनकी जान जाते-जाते बची। कार सड़क से उतरकर कीचड़ में फंस गई थी, इसलिए बचाव हो गया। बीते दिन एक मंत्री के बेटे और बहू भी हादसे का शिकार हो गए थे।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jul 31, 2024 09:57
Share :
Kerala Health Minister Veena George
Kerala Health Minister Veena George

Kerala Health Minister Car Accident: देश की एक और मंत्री की जान जाते-जाते बच गईं। उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि उन्हें मामूली खरोंचे लगी हैं, लेकिन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हादसे का शिकार केरल केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज हुई हैं, जो आज सुबह वायनाड जाने के लिए अपनी कार में निकली थीं, लेकिन मलप्पुरम जिले के मंजरी गांव के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार सड़क से उतर गई थी।

गनीमत रही कि कार पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा होता। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर आकर बचाव अभियान चलाया। मंत्री, उनके ड्राइवर और अन्य लोगों को संभाला। एंबुलेस और पुलिस का सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर मंत्री को उपचार के लिए एंबुलेंस में मंजीरी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

---विज्ञापन---

 

कौन हैं वीना जॉर्ज?

बता दें कि वीना जॉर्ज केरल की स्वास्थ्य मंत्री हैं। वे केरल की मशहूर पत्रकार और एंकर रह चुकी हैं। साल 2016 में उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी। अरनमुला विधानसभा सीट से शिवदासन नायर को हराया और चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं। इसके बाद पठानमथिट्टा जिले से विधायक बनीं। वीना कॉलेज के समय से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं।

उनके 2 बच्चे हैं। वे माकपा पथानामथिट्टा क्षेत्रीय समिति की मेंबर हैं। फिजिक्स में MSC डिग्री होल्डर हैं। BEd भी कर चुकी हैं। 45 वर्षीय वीना जॉर्ज CPI(M) की स्टूडेंट यूनियन स्टूडेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की मेंबर भी रह चुकी हैं। वीना के पति का नाम डॉ जॉर्ज जोसेफ है। वे लेक्चरर हैं और मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के सचिव भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:12 दिन में 8 भीषण ट्रेन हादसे; कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का ट्वीट- ये है मोदी के नए भारत की तस्वीर

कन्नौज में मंत्री के बेटे-बहू का हुआ था एक्सीडेंट

बता दें कि बीते दिन उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल के बेटे-बहू की कार का एक्सीडेंट हुआ था। कन्नौज में बैलेंस बिगड़ने से उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, लेकिन लग्जरी कार मर्सिडीज के बैलून खुलने से उनकी जान बच गई। अभिषेक और कीर्तिका को मामूली चोटें लगीं।

लोगों ने उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उन्हें PGI लखनऊ रेफर कर दिया गया था। दोनों दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे कि कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तहत पड़ने वाले इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के कट पर हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें:हवस के भूखे नेता की शर्मनाक करतूत; काम दिलाने के बहाने बुला नाबालिग से किया गैंगरेप, कैसे खुला राज?

वायनाड में हुई त्रासदी का निगरानी कर रहीं मंत्री

बता दें कि केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज केरल के वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों से मिलने जा रही थीं। हादसास्थल का जायजा लेने जा रही थीं। उनकी देखरेख में ही वायनाड में बचाव अभियान और पीड़ितों का इलाज चल रहा है। वे पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, लेकिन पीड़ितों से मिलने निकलीं मंत्री वीना खुद हादसे का शिकार हो गईं। उनके साथ हुए हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने उनका हाल चाल जाना और निर्देश दिए कि मौसम को देखते हुए जहां हैं, वहीं रहें।

यह भी पढ़ें:120KM रफ्तार, अचानक मच गई चीख पुकार…रेलवे अधिकारी ने बताया कैसे और क्यों हुआ ट्रेन हादसा?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jul 31, 2024 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें