Kerala: केरल घूमने आई ब्रिटेन की महिला पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना राजधानी तिरुवनंतपुरम के आदिमलाथुरा के पास की है। बताया जा रहा है कि जब महिला होटल से निकलकर चोवारा बीच जा रही थी, उसी दौरान टैक्सी ड्राइवर समेत पांच लोगों ने उससे मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया।
रिपोर्टों के अनुसार, जिस रिसॉर्ट में वह रह रही थी, उसके एचआर मैनेजर की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में प्रबंधक ने दावा किया कि आरोपियों ने कथित तौर पर महिला पर्यटक के यौन शोषण करने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि महिला पर्यटक को परेशानी में देख रसोइया उसे बचाने आया जिसके बाद आरोपियों ने उस पर भी हमला किया।
Kerala | A foreign tourist was abused verbally by five men in Adimalathura near Vizhinjam in Thiruvananthapuram district while the victim was walking to Chowara beach from her resort at around 10pm on Jan 31: Vizhinjam police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 4, 2023
शिकायत के अनुसार, आरोपियों में शामिल ड्राइवर की टैक्सी का यूज महिला पर्यटक कर रही थी। पीड़िता एयरपोर्ट से ही आरोपी की कार को किराए पर लिया था। इस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने महिला पर्यटक का नंबर ले लिया। थोड़ी देर बाद टैक्सी ड्राइवर ने अश्लील इशारे करना शुरू कर दिया।
आरोप के मुताबिक, जब महिला रिसॉर्ट से बाहर निकल रही थी और बीच की ओर बढ़ रही थी, तो आरोपी टैक्सी ड्राइवर एंटनी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की।
और पढ़िए – नवी मुंबई के तुर्भे डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां राहत बचाव में जुटीं
आरोपियों को विझिंजम पुलिस ने किया गिरफ्तार
विझिंजम पुलिस ने बताया कि तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास आदिमलथुरा में एक विदेशी पर्यटक के साथ पांच लोगों ने दुर्व्यवहार किया था। घटना 31 जनवरी की रात लगभग 10 बजे की है। घटना के दौरान महिला अपने रिसॉर्ट से बीच की ओर जा रही थी।
विझिंजम पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक एंटनी एक टैक्सी ड्राइवर है, जिसकी कार का इस्तेमाल पीड़ित महिला के माता-पिता करते थे। इस दौरान आरोपी ने महिला पर्यटक का नंबर ले लिया था और फिर आरोपी महिला को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था। मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें