Kerala News: केरल में गरीबों वाली पेंशन योजना की काफी चर्चा हो रही है। इसका कारण है इस योजना का लाभ उन लोगों को भी मिल रहा है जो आर्थिक तौर पर मजबूत हैं। एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि राज्य में करीब 1458 ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं, जो अवैध तरीके से सामाजिक कल्याण पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। इस कड़ी में अब BMW और बड़े बंगलों वाले लोगों का नाम भी शामिल हो गया है।
BMW वालों को मिल रही पेंशन
सामाजिक कल्याण पेंशन योजना को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए चलाया जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ BMW कार रखने वाले भी उठा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल नगर पालिका का है। जहां पर ऑडिट करने पर योजना में इस तरह की बड़ी गड़बड़ी की जानकारी मिली। रिपोर्ट में कहा गया कि इसमें ऐसे लोग भी हैं जो AC वाले बड़े घरों में रहते हैं और BMW जैसी बड़ी गाड़ियों में सफर करते हैं।
ये भी पढ़ें: केरल में बड़ा स्कैम, सरकारी कर्मचारियों के खातों में जा रही थी गरीबों की पेंशन; ऐसे खुला राज
सरकारी कर्मचारियों का भी नाम
इस रिपोर्ट पर केरल के वित्त मंत्री केएन बाल गोपाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का नाम पेंशन लाभार्थियों की लिस्ट में है। इन लोगों ने लोगों ने अवैध तरीके से पेंशन की रकम ली है। ऐसे लोगों से पेंशन की पूरी रकम वसूली जाएगी। इसके अलावा जो भी लोग इस काम में शामिल हैं उन सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। LDF सरकार ने तेजी से जांच करने के आदेश दिए हैं।
इस योजना के तहत लाभ लेने वालों में एक शख्स ऐसा भी है जिसकी बहुत पहले ही मृत्यु हो चुकी है। ऑडिट में पता चला कि कई ऐसे लाभार्थी भी हैं जो 2,000 वर्ग फुट से बड़े घरों में रहते हैं। इस पूरे मामले में एक चीज साफ है कि इसमें ज्यादातर लोग एक ही वार्ड की पेंशन सूची में शामिल हैं। जिसको देखते हुए वित्त विभाग को बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मिलीभगत होने का शक है।
इस योजना के तहत प्रदेश सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को हर महीने 1600 रुपये की पेंशन राशि देती है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग और 50 साल से ज्यादा उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: जनवरी में कितनी बढ़ेगी सैलरी? कर्मचारियों की पेंशन में भी होगा इजाफा