---विज्ञापन---

देश

कश्मीर को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

वंदे भारत एक्सप्रेस का कश्मीर पहुंचना सिर्फ एक ट्रेन सेवा की शुरुआत नहीं है बल्कि यह कनेक्टिविटी, विकास और नए अवसरों की ओर बढ़ता कदम है। पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक उद्घाटन से कश्मीर के लोगों को तेज और आधुनिक रेल सेवा का तोहफा मिलेगा, जो आने वाले समय में पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 31, 2025 19:12
vande bahart
vande bahart

कश्मीर के लोगों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कटरा से कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। यह ऐतिहासिक मौका 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल प्रोजेक्ट की सफलता को भी दर्शाएगा, जो कई सालों की मेहनत के बाद पूरा हुआ है। इस रेल सेवा से कश्मीर के लोगों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में काफी सहूलियत मिलेगी।

शुरुआत में कटरा से चलेगी ट्रेन

जम्मू रेलवे स्टेशन पर फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है इसलिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कटरा से की जाएगी। इस ट्रेन का ट्रायल रन पहले ही सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) ने इसे हरी झंडी भी दे दी है। यह ट्रेन कटरा से बारामूला तक चलेगी और इस रूट पर तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल सेवा की नई शुरुआत करेगी।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन

19 अप्रैल को पीएम मोदी उधमपुर भी जाएंगे, जहां वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह पुल 359 मीटर ऊंचा है, यानी यह आइफिल टावर से भी 35 मीटर ज्यादा ऊंचा है। इस पुल की कुल लंबाई 1,315 मीटर है और इसका आर्च स्पैन 467 मीटर का है। चिनाब ब्रिज को इंजीनियरिंग का एक अद्भुत नमूना माना जा रहा है और यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे पुल भी बन चुका है।

train

train

रेलवे प्रोजेक्ट जो 1997 में शुरू हुआ था

कश्मीर को रेल नेटवर्क से जोड़ने का सपना 1997 में देखा गया था लेकिन इसे पूरा करने में जियोग्राफी, मौसम और मुश्किल निर्माण चुनौतियों के चलते काफी समय लगा। यह रेल परियोजना कई बार अटकी और आगे बढ़ी, लेकिन आखिरकार इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट में 38 सुरंगें और 927 पुल शामिल हैं, जिनमें से सबसे लंबी सुरंग 12.75 किलोमीटर (T-49 टनल) की है। यह भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग भी है।

srinagar

srinagar

कश्मीर के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। अब तक कश्मीर में सिर्फ संगलदान से बारामूला तक ट्रेन सेवा उपलब्ध थी, जबकि कटरा से देश के अन्य हिस्सों के लिए ट्रेनें चलती थीं। लेकिन इस नई ट्रेन से कटरा से सीधे कश्मीर तक का सफर और भी सुगम हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 31, 2025 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें