---विज्ञापन---

Karnataka Mob Lynching: कर्नाटक में मवेशी व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस

Karnataka Mob Lynching: कर्नाटक के मांड्या में एक मवेशी कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। कारोबारी की लिंचिंग के बाद एक विशेष समुदाय के लोगों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामनगर जिले के सथानूर गांव में शनिवार शाम मवेशी कारोबारी इदरीस पाशा का शव रहस्यमय परिस्थितियों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 3, 2023 11:35
Share :
Karnataka Mob Lynching, cattle trader, cow vigilantes

Karnataka Mob Lynching: कर्नाटक के मांड्या में एक मवेशी कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। कारोबारी की लिंचिंग के बाद एक विशेष समुदाय के लोगों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामनगर जिले के सथानूर गांव में शनिवार शाम मवेशी कारोबारी इदरीस पाशा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला था। पाशा के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या पुनीत केरेहल्ली के नेतृत्व वाले एक समूह ने की है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Dog Mauled Newborn: कर्नाटक में सरकारी अस्पताल से नवजात को उठा ले गया कुत्ता, शिशु ने तोड़ा दम

मृतक पाशा के परिवार ने लगाया ये आरोप

पाशा के परिवार के अनुसार, पुनीत केरहल्ली ने इदरीस पाशा को शनिवार दोपहर रोका था। इस दौरान पाशा मवेशियों को ले जा रहा था। पुतीन ने पाशा को रोकने के बाद 2 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद पाशा ने कहा कि उसने मवेशी बाजार से खरीदे हैं और उसने इस संबंध में कागजात भी दिखाए।

और पढ़िए –  Rajasthan Death Controversy: तलाशी लेने गई पुलिस ने आरोपी की गभर्वती पत्नी को पीटा, बच्चे की मौत, मां ने लगाया आरोप

पाशा के परिजन का आरोप है कि दो लाख रुपये देने से इनकार करने पर पुनीत केरेहल्ली और उसके ग्रुप के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की। परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान पाशा को गंभीर चोटें आईं और बाद में उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शिकायत के बाद इन धाराओं में दर्ज किया केस

शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुनीत केरेहल्ली के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 339 (गलत तरीके से रोकना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल इदरीस पाशा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही पुनीत केरेहल्ली और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 02, 2023 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें