---विज्ञापन---

Karnataka Election 2023: डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से भरा नामांकन, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) चीफ डीके शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। सोमवार को नामांकन दाखिल करते हुए डीके शिवकुमार ने सौंपे गए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 1214.93 करोड़ रुपये बताई है। बता दें कि इस सीट पर डीके शिवकुमार का सामना भाजपा नेता और कर्नाटक […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 18, 2023 14:53
Share :
DK Shivakumar, karnataka polls, dk shivakumar asset, kanakapur, karnataka elections 2023

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) चीफ डीके शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। सोमवार को नामांकन दाखिल करते हुए डीके शिवकुमार ने सौंपे गए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 1214.93 करोड़ रुपये बताई है।

बता दें कि इस सीट पर डीके शिवकुमार का सामना भाजपा नेता और कर्नाटक के मंत्री आर अशोक से होगा। उधर, सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता से आशीर्वाद लेकर मैंने कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मुझे कर्नाटक की जनता पर पूरा भरोसा है। हम आने वाले कुछ दिनों में भ्रष्टाचार और खराब शासन को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – कर्नाटक में BJP को एक और झटका: फाइटर रवि ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, विवादों से है गहरा नाता

2013 के बाद 4 गुना बढ़ी डीके शिवकुमार की संपत्ति

हलफनामे के अनुसार, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने कुल 1214.93 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें अचल संपत्ति 970 करोड़ रुपये और चल संपत्ति 244.93 करोड़ रुपये है। डीके शिवकुमार और उनके परिवार के सदस्यों (पत्नी उषा और बेटा आकाश) की कुल संपत्ति 1,414 करोड़ रुपये है।

कांग्रेस नेता की ओर से दायर हलफनामे के अनुसार, शिवकुमार की वार्षिक आय 14 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। 60 साल के कांग्रेस नेता को कलाई घड़ियों का शौक है। उनके पास फ्रांसीसी लक्जरी ग्रुप LVMH की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हुब्लोट की 23 लाख रुपये की कलाई घड़ी है। इसके अलावा, उनके पास 9 लाख रुपये की रोलेक्स ब्रांड की घड़ी भी है।

और पढ़िए – Karnataka Election: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 16 नए चेहरे, BJP के बागी सावदी को मिला टिकट, सिद्धारमैया को लगा झटका

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अपने खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी मुकदमा लड़ रहे हैं। संपत्ति मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली डीके शिवकुमार की याचिका पर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कांग्रेस नेता के खिलाफ 2020 में 2013 से 2018 तक उनकी संपत्तियों और संपत्ति में कथित वृद्धि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जब राज्य में सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस पार्टी का शासन था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 18, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें