Kangana Ranaut and Javed Akhtar Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से पुराना रिश्ता है। कंगना ने बेशक फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर राजनीति का रुख कर लिया है। मगर कुछ विवाद कंगना का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग की है। बीजेपी नेता और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला आखिर क्या है?
जावेद अख्तर के वकील ने दिया बयान
बता दें कि कंगना रनौत को शनिवार के दिन कोर्ट में पेश होना था। जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज के अनुसार कंगना ने अदालत से पेश ना होने की छूट मांगी थी लेकिन कोर्ट ने कंगना की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बावजूद कंगना कोर्ट में पेश नहीं हुईं। जय भारद्वाज का कहना है कि कंगना की मांग खारिज होने के बावजूद एक्ट्रेस पिछली कई तारीखों पर अदालत नहीं पहुंची। 1 मार्च 2021 को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया था। हालांकि कंगना ने इसे रद्द करवा लिया था।
कंगना के खिलाफ जारी होगा वारंट?
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जय भारद्वाज ने अदालत से कहा कि आरोपी बार-बार अदालती कार्यवाही में देरी करने की कोशिश कर रहीं हैं। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। हालांकि कोर्ट ने इस मांग को स्थगित करते हुए कंगना को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
Javed Akhtar files defamation complaint at Andheri Court against actor Kangana Ranaut; hearing scheduled on December 3 (file pics) #Maharashtra pic.twitter.com/UDgsl3GDU3
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 3, 2020
क्या है पूरा मामला?
कंगना रनौत और जावेद अख्तर की कानूनी लड़ाई सालों पुरानी है। नवंबर 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानी का मुकदमा दर्ज किया था। जावेद अख्तर का कहना था कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कंगना ने जावेद अख्तर से 2016 की मीटिंग पर बात की थी। इस दौरान कंगना ने जावेद अख्तर पर कई आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी छवि धूमिल हो गई है। ये लड़ाई यहीं नहीं रुकी। कंगना ने भी जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक साजिश और प्राइवेसी का हनन करने का मामला दर्ज किया था। 24 जुलाई 2023 को सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने जबरन वसूली का आरोप हटा दिया था।