---विज्ञापन---

देश

जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने पुंछ में ‘तिरंगा’ रैली निकाली, बांदीपोरा में राष्ट्रगान गाया

नई दिल्ली: आजादी का अमृत महोत्सव की पहल के तहत भारत आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से 13 और 15 अगस्त को अपने घरों में तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करने का आग्रह किया है। अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह, […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Apr 23, 2024 22:21

नई दिल्ली: आजादी का अमृत महोत्सव की पहल के तहत भारत आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से 13 और 15 अगस्त को अपने घरों में तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करने का आग्रह किया है।

अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह, जम्मू-कश्मीर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां देखी जा रही हैं। जम्मू के पुंछ जिले में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तीन साल पूरे होने के मौके स्कूली बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली है। तीन साल पहले इसी दिन नरेंद्र मोदी सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। इससे जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया था।

---विज्ञापन---

स्कूल की छात्राओं ने ‘हर घर तिरंगा’ के नारे लगाते हुए तिरंगा लेकर मार्च किया। पुंछ के जिला प्रशासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया।

वहीं, बांदीपोरा जिले में स्कूली लड़कियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को आगे बढ़ाया गया।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पंचतरणी इलाके में शुक्रवार को विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। पंचतरणी आधार शिविर में 12,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर आयोजित ‘तिरंगा’ रैली में लगभग 3,000 लोगों ने भाग लिया।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ‘इस वर्ष, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें। 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या अपने घरों में प्रदर्शित करें। यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज से हमारा जुड़ाव गहरा करेगा।’

First published on: Aug 05, 2022 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.