---विज्ञापन---

देश

जम्मू: 2 बार थार से स्कूटी सवार को टक्कर मारने का वीडियो वायरल, पुलिस ने जब्त की कार

जम्मू के गांधी नगर में थार चालक ने रांग साइड आकर एक स्कूटी में टक्कर मारी। रिवर्स में आकर फिर बुजुर्ग को कुचलने का प्रयास किया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया। चालक अभी फरार बताया जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Jul 28, 2025 22:50
credit- social media

Jammu News: जम्मू से एक दिलदहला देने वाली वीडियो सामने आई है। गांधी नगर में थार ने रांग साइड आकर एक स्कूटी में टक्कर मारी। इससे स्कूटी सवार बुजुर्ग गिर गए। जब तक बुजुर्ग संभल पाते थार ने थार चालक ने रिवर्स में आकर बुजुर्ग को कुचलने का प्रयास किया। बुजुर्ग सड़क पर गिर गए। थार चालक ने उतरकर बुजुर्ग को देखा और बिना मदद वहां से भाग गया। पास में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। घटना 27 जुलाई की है। लेकिन फुटेज 28 जुलाई को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके थार को जब्त कर लिया। साथ ही  कार मालिक को भी हिरासत में ले लिया है। चालक अभी फरार बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

मामले में गांधी नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक प्रत्यक्षदर्शी का बयान दर्ज किया। पुलिस ने माना कि शुरुआती टक्कर के बाद थार के चालक ने गाड़ी पीछे की और जानबूझकर पीड़ित को फिर से टक्कर मारी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इस आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रयास में बीएनएस की धारा 109 में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

ये हैं वाहन नंबर

पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को दोपहर में थार जिसका नंबर JK 02 DP 9594 गांधी नगर से ग्रीन बेल्ट पार्क की ओर तेजी से ओवरटेक करते हुए रांग साइड में चल रही थी। वहीं एलोरा टेक्सटाइल्स, ग्रीन बेल्ट पार्क के पास एक स्कूटी JK02BS 6435 आ रही थी।

यह भी पढ़ें: गुस्साए लोगों ने थार पर बरसाए ईंट-पत्थर, लखनऊ से वीडियो वायरल

First published on: Jul 28, 2025 10:49 PM

संबंधित खबरें