Jammu Kashmir Weather: खराब मौसम के बीच, जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को आगामी 24 घंटों के लिए बारह जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में 2000 से 2500 मीटर के ऊपर मध्यम स्तर की चेतावनी जारी की गई है।
और पढ़िए – कश्मीर में बर्फबारी से पारा गिरा, यह चेतावनी जारी
J&K | An avalanche with medium danger level likely to occur above 2000 to 2500 meters over Anantnag, Bandipore, Baramulla, Ganderbal, Kupwara, Kulgam, Doda, Kistwar & Poonch districts in next 24 hours: JKDMA
— ANI (@ANI) February 9, 2023
---विज्ञापन---
प्राधिकरण ने रियासी, राजौरी और रामबन जिलों में 2000 से 2500 मीटर के ऊपर ‘निम्न स्तर’ के हिमस्खलन की आशंका भी व्यक्त की। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By