---विज्ञापन---

Jammu Kashmir 2024 Results Live: NCP गठबंधन बहुमत की ओर, देखें 90 सीटों की पूरी अपडेट

Jammu Kashmir Voting Results 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे। 90 विधानसभा सीटों पर 900 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। तो आइए देखते हैं सभी 90 सीटों पर किस पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाते दिखाई दे रहे हैं?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 8, 2024 09:50
Share :
Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024

Jammu Kashmir Election 2024 Results: जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों का इंतजार खत्म हो चुका है। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आज सामने आएंगे। कश्मीर का ताज किसके सिर पर सजेगा? इसका फैसला थोड़ी ही देर में हो जाएगा। आज यानी 8 सितंबर की सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। तो आइए देखते हैं जम्मू और कश्मीर में शुरुआती रुझान किस पार्टी की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं?

जम्मू कश्मीर की कुल सीटें

बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) समेत जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 114 सीटें हैं। इसमें 24 सीटें PoK के लिए छोड़ी गई हैं। बाकी बची 90 सीटों पर जम्मू कश्मीर में वोटिंग करवाई गई। इसमें 43 सीटें जम्मू के हिस्से में हैं और 47 सीटें कश्मीर के खाते में आई हैं। तो आइए देखते हैं 90 सीटों पर किस पार्टी के उम्मीदवार बाजी मार रहे हैं?

---विज्ञापन---

कई पार्टियों में लगी जीत की रेस

वैसे तो जम्मू कश्मीर में कई बड़ी पार्टियों की साख दांव पर है। इस लिस्ट में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा इंडिया ब्लॉक के दल नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस (NCP+) का नाम शामिल है। वहीं महबूबा मुफ्ति की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) घाटी में अकेले चुनाव लड़ रही है। साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवार समेत स्थानीय पार्टियों ने भी इस चुनाव में हिस्सा लिया है।

नंबर सीट आगे पार्टी
1 करनाह मोहम्मद इरदीस बीजेपी
2 त्रेहगाम जाविद अहमद मीर
3 कुपवाड़ा नसीर असलम वानी
4 लोलाब क्यासर जमशेद लोन
5 हंदवाड़ा चौधरी मोहम्मद रमजान
6 लंगेट
7 सोपोर इरशाद रसूल कर
8 राफियाबाद अल्ताफ हुसैन मलिक
9 उरी सज्जाद सफी
10 बारामूला मीर इकबाल अहमद कांग्रेस
11 गुलमर्ग पीरजादा फाहरुख अहमद शाह
12 वागूरा क्रीरी सय्यद बशरत अहमद बुखारी
13 पट्टन जाविद रियाज
14 सोनावरी हिलाल अकबर लोन
15 बांदीपुरा निजाम उद्दिन भट्ट कांग्रेस
16 गुरेज नाजिर अहमद खान NCP
17 कंगन मियान मेहर अली NCP
18 गांदरबल उमर अब्दुल्ला NCP
19 हजरतबल युद्धवीर सेट्ठी बीजेपी
20 खानयार अली मोहम्मद सागर NCP
21 हब्बा कदल शम्मीम फिरदौस NCP
22 लाल चौक ऐजाज हुसैन बीजेपी
23 चनापोरा मुश्ताक गुरू कांग्रेस
24 जैदीबल तनवीर सादिक NCP
25 ईदगाह मुबारिक गुल NCP
26 सेंट्रल शाल्टेंग तारिक हामिद कर्रा कांग्रेस
27 बडगाम उमर अब्दुल्ला NCP
28 बीरवाह शफी अहमद वानी NCP
29 खान साहब सैफुद्दीन भट्ट NCP
30 चार-ए-शरीफ अब्दुल रहीम NCP
31 चडूरा अली मोहम्मद डर NCP
32 पंपोर सय्यद शौकत अंदराबी बीजेपी
33 त्राल सुरिंदर सिंह कांग्रेस
34 पुलवामा वहीद उर रेहमान पारा PDP
35 राजपुरा गुलाम मोही उद्दीन मीर NCP
36 जैनापोरा शौकत हुसैन गियानी NCP
37 शोपियां जाविद अहमद कादरी बीजेपी
38 डीएच पोरा शकीना मसूद NCP
39 कुलगाम सज्जाद अहमद डर
40 देवसर पीरजादा फिरोज अहमद NCP
41 दोरू विधानसभा गुलाम अहमद मीर कांग्रेस
42 कोकेरनाग रोशन हुसैन खान बीजेपी
43 अनंतनाग पश्चिम अब्दुल मजीद भट्ट
44 अनंतनाग पीरजादा मोहम्मद सईद कांग्रेस
45 बिजबेहरा बशीर अहमद शाह NCP
46 शांगस-आनंतनाग पूर्व वीर जी सराफ बीजेपी
47 पहलगाम अल्ताफ अहमद वानी NCP
48 इंदरवाल मोहम्मद जफरुल्ला कांग्रेस
49 किश्तवाड़ शुगन परिहार बीजेपी
50 पैडर-नागसेनी सुनील कुमार शर्मा बीजेपी
51 भदरवाह शेख मोहम्मद इकबाल NCP
52 डोडा अब्दुल मजीद वानी
53 डोडा पश्चिम शक्ति राज परिहार NCP
54 रामबन अर्जुन सिंह राजू NCP
55 बनिहाल वीकर रसूल वानी कांग्रेस
56 गुलाबगढ़ खुर्शीद अहमद NCP
57 रियासी मुमताज अहमद कांग्रेस
58 श्री माता वैष्णों देवी बलदेव राज शर्मा बीजेपी
59 उधमपुर पश्चिम पवन कुमार गुप्ता बीजेपी
60 उधमपुर पूर्व रणबीर सिंह पठानिया बीजेपी
61 चिनौनी बलवंत सिंह मनकोटिया बीजेपी
62 रामनगर सुनील भारद्वाज बीजेपी
63 बानी जीवन लाल बीजेपी
64 बिलावर सतीश कुमार शर्मा बीजेपी
65 बसोहली दर्शन कुमार बीजेपी
66 जसरोटा राजीव जसरोटिया बीजेपी
67 कठुआ संदीप मजोत्रा
68 हीरानगर विजय कुमार बीजेपी
69 रामगढ़ देवंदर कुमार मनयाल बीजेपी
70 सांबा सुरजीत सिंह सलाठिया बीजेपी
71 विजयपुर चंदेर प्रकाश बीजेपी
72 बिश्नाह राजीव कुमार बीजेपी
73 सुचेतगढ़ घारू राम बीजेपी
74 आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण नरिंदर सिंह रैना बीजेपी
75 बहू
76 जम्मू पूर्व युद्धवीर सेठ्ठी बीजेपी
77 नगरोटा देविंदर सिंह राणा बीजेपी
78 जम्मू पश्चिम अरविंद गुप्ता बीजेपी
79 जम्मू उत्तर श्याम लाल शर्मा बीजेपी
80 मरह सुरिंदर कुमार बीजेपी
81 अखनूर मोहन लाल बीजेपी
82 छम्ब सतीश शर्मा
83 कालाकोट-सुंदरबनी यशु वर्धन सिंह NCP
84 नौशेरा शिव देव शर्मा
85 राजौरी इफताक अहमद कांग्रेस
86 बुधल जाविद इकबाल NCP
87 थन्नामंडी मोहम्मद इकबाल मलिक बीजेपी
88 सुरनकोट चौधरी मोहम्मद अकरम
89 पुंछ हवेली शमीम अहमद PDP
90 मेंढर जावेद अहमद राणा NCP

 

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के रुझान?

एग्जिट पोल के रुझानों की मानें तो इस बार जम्मू कश्मीर में NCP+ को बहुमत मिल सकता है। सभी एग्जिट पोल्स में NCP+ को 35-50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं बीजेपी 20-32 सीटों पर सिमट सकती है। इसके अलावा पीडीपी के खाते में 4-12 सीटें आ सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो पीडीपी जम्मू कश्मीर में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है।

63 फीसदी से ज्यादा लोगों ने डाला वोट

जम्मू कश्मीर में 3 फेज में चुनाव संपन्न करवाए गए। चुनाव आयोग ने 18 सितंबर को पहले चरण, 25 सितंबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को आखिरी चरण के चुनावों की घोषणा की थी। इस चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। आंकड़ों की मानें तो 90 सीटों पर तीन चरणों में हुए मतदानों में लगभग 63.88 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था।

10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव

इससे पहले जम्मू कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन की सरकार बनाई थी। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाते हुए जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। तब से लेकर अब तक घाटी के लोग चुनाव की बाट जोह रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देते हुए सितंबर तक चुनाव करवाने के आदेश दिए थे। वहीं जम्मू कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए गए।

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 08, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें