Jammu Kashmir Police DSP Sheikh Adil Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस के अफसरों की अक्सर आतंकियाें के साथ मिलीभगत सामने आती रहती है। ताजा मामला अनंतनाग एनकाउंटर के बाद का है। दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक पर आतंकवादी से रिश्तों का आरोप लगा है। डीएसपी पर आरोप है कि उसने आरोपी को गिरफ्तार होने से बचाने में मदद की। इस मामले में डीएसपी ने जांच अधिकारी को ही फंसाने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे गुरुवार को घर से गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि जब पुलिस पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया।
जांच अधिकारी को फंसाने की कोशिश
डीएसपी को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 6 दिन की हिरासत में रखने का आदेश दिया गया। सूत्रों की मानें तो आतंकवादी के फोन की जांच में यह भी सामने आया कि एनकाउंटर के दौरान भी डीएसपी आतंकवादी के संपर्क में था। पुलिस ने इस आतंकवादी को जुलाई में गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं डीएसपी ने आतंकी को कानून के शिकंजे से बचने के तरीके भी बताए थे।
आतंकी से टेलीग्राम के जरिए करता था बातचीत
पुलिस की जांच में सामने आया कि डीएसपी आतंकी से बात करने के लिए टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करता था। इस दौरान करीब 40 बार आतंकी और डीएसपी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो डीएसपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ पैसों के लेनदेन का खुलासा भी हुआ है। डीएसपी ने आतंकवादी से 5 लाख रुपए भी लिए थे। उसने लश्कर की फंडिग को मैनेज करने के लिए एक खाता भी खुलवाया था।