Pakistani intruder Shod Dead: आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पाकिस्तानी घुसपैठियों की ओर से घुसपैठ की दो अलग-अलग कोशिशों को नाकाम कर दिया।
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए पर उस समय गोलियां चलाईं, जब उसे जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा बाड़ को पार करता देखा गया।
Around 2.30 am, jawans deployed along the IB in Arnia sector noticed some movement. When an intruder entered the Indian territory, he was challenged but he moved forward aggressively. In retaliatory firing, he was neutralised: DK Boora, IG, BSF Jammu frontier (1/2) pic.twitter.com/p2gwzh3yQY
— ANI (@ANI) November 22, 2022
---विज्ञापन---
चेतावनी के बाद नहीं रूका तो मार गिराया
प्रवक्ता ने कहा, “उसे रुकने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं रूका जिसके बाद कोई अन्य विकल्प न पाकर सैनिकों ने फायरिंग कर उसे ढेर कर दिया।” प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा भी है। प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गए घुसपैठिए की तलाशी ली गई। उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। प्रवक्ता ने कहा कि पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।
दो दिन पहले दिखा था संदिग्ध ड्रोन
बता दें कि रविवार को जम्मू एयरपोर्ट के पास संदिग्ध ड्रोन दिखा था जिसके बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया था। एटीसी के राडार में जब ड्रोन की गतिविधियों का पता चला तो उसकी दूरी 2 किलोमीटर थी। ड्रोन का पता चलने के बाद अलर्ट जारी किया गया। जम्मू एयरपोर्ट के पास स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि पिछले साल 26 जून को जम्मू में IAF बेस पर एक ड्रोन से दो कम तीव्रता वाले IED गिराए गए थे, जिसमें दो IAF कर्मियों को मामूली चोटें आईं थीं।