Jammu Kashmir Cruiser Accident: जम्मू कश्मीर में क्रूजर के एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ये हादसा किश्तवाड़ जिले के दंदारू में हुआ। बताया जा रहा है कि क्रूजर दच्छन में डागदोरु परियोजना स्थल से करीब 10 से 12 लोगों को लेकर जा रहा था। यह रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, व्हीकल में सवार सभी श्रमिक बिजली परियोजना में काम करते थे।
चकनाचूर हो गई कार
इस दर्दनाक हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए। घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त कार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार चकनाचूर नजर आ रही है। गौरतलब है कि किश्तवाड़ की रोड को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक माना जाता है। करीब 11 किलोमीटर की सड़क काफी खतरनाक मानी जाती है। हालांकि रोमांच के लिए कई पर्यटक यहां जुटते हैं। यह सड़क करीब एक हजार फुट की ऊंचाई पर है।
Just now spoke to DC #Kishtwar, Sh Rajesh Kumar Shavan after receiving the news of an unfortunate accident of cruiser in Dandaru area. Two casualties reported. More updates awaited. Meanwhile, rescue operation has started. My office is in constant touch. All required help will be…
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 4, 2024
---विज्ञापन---
गहरी खाई में गिरा वाहन
अधिकारियों के अनुसार, जिस क्रूजर कार का एक्सीडेंट हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर- JK 17 6576 है। अधिकारी के अनुसार, ये हादसा चालक के वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ। बैलेंस बिगड़ने के बाद कार दच्छन में ट्रीथल नाला के पास गहरी खाई में गिर गई।
ये भी पढ़ें: PMGSY के तहत जम्मू-कश्मीर को मिली नई उड़ान, लगभग 3500 रोड प्रोजेक्ट हुए पूरे
केंद्रीय मंत्री ने किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- दंदारू क्षेत्र में क्रूजर की दुर्घटना की खबर मिलने के बाद अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ राजेश कुमार शवन से बात की। दो लोगों के हताहत होने की खबर है। अधिक अपडेट की प्रतीक्षा है। इस बीच, बचाव अभियान शुरू हो गया है। बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के डोडा में एक्सीडेंट की खबर सामने आई थी। जहां चेनाब नदी में कार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। उसकी 40 फुट चौड़े हाईवे पर गलत दिशा से आते समय वाहन से टक्कर हो गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में चलेंगी ठंडी हवाएं, पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा, जानें कैसे रहेगा आपके शहर का मौसम?