---विज्ञापन---

BJP के लिए ‘आसान’ नहीं होगा कश्मीर में जीत का परचम ‘लहराना’, 31 साल में बढ़ा महज 2% वोट शेयर

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: कश्मीर में साल 1983 में बीजेपी का वोट शेयर 0.06% था। यहां कुल 47 विधानसभा सीट हैं और 8 अक्टूबर में मतगणना होगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 19, 2024 22:01
Share :
Jammu Kashmir Assembly Election 2024, Jammu Kashmir Assembly Election BJP vote share, Narendra Modi, Rahul Gandhi

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: कश्मीर में पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी जरूर अपनी जीत की ‘ताल’ ठोक रही है लेकिन घाटी के विधानसभा चुनावों का इतिहास उठाकर देखें तो यहां बीजेपी का वोट शेयर बेहद धीमी रही है। बता दें जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान हो चुका है, 18 सितंबर को पहले चरण में यहां 24 सीटों पर कुल 58.85% वोटिंग हुई है।

अब 25 सितंबर को यहां दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को आखिरी तीसरे चरण का मतदान होना है। बता दें जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 47 विधानसभा सीट कश्मीर और 43 जम्मू में हैं। इनमें से 9 सीटें एसटी के लिए और 7 एससी के लिए आरक्षित हैं। यहां 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

---विज्ञापन---

31 साल में बढ़ा महज 2% वोट शेयर

आंकड़ों पर गौर करें तो कश्मीर में साल 1983 में बीजेपी का वोट शेयर 0.06% था। जबकि इसी साल जम्मू में ये 7.99% रहा था। इसके बाद 2002 में कश्मीर में बीजेपी का वोट शेयर 1.62% था। वहीं, इसी अवधि में जम्मू में ये 12.31% था। इसके बाद 2014 में घाटी में पार्टी का वोट शेयर 2.24% था और जम्मू में ये 40.15 % रहा था।

ये भी पढ़ें: यूपी में इस जगह खुला Floating Restaurant, सीएम योगी बोले-यहां नहीं मिलेगी ‘थूक वाली रोटी’ और ‘हापुड़ वाला जूस’

1996 में सिर्फ 13 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे

जानकारी के अनुसार कश्मीर की कुल 47 विधानसभा सीटों में से बीजेपी इस बार केवल 19 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। वहीं, इसी तरह जम्मू की 43 विधानसभा सीटों में सभी पर पार्टी ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है। इससे पहले भाजपा ने कश्मीर में सबसे कम साल 1996 में सिर्फ 13 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को निकलेगा 361 रेजिडेंशियल प्लॉट का लकी ड्रॉ

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 19, 2024 10:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें