---विज्ञापन---

देश

Amarnath Yatra: ‘ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग आ गए…’, यात्री बोले- कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालु बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का 5वा जत्था रवाना हुआ। इसमें लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। यात्रा के लिए किए गए इंतजाम से श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 7, 2025 08:41
Amarnath Yatra 2025
Photo Credit- ANI

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ जी की पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा 3 जुलाई से शुरू हो गई है। हर रोज श्रद्धालुओं का एक नया जत्था रवाना हो रहा है। आज भी पांचवां जत्था पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से रवाना हुआ। इस बार यात्रा के लिए ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यात्रा में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं। इस जत्थे में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु भी शामिल हैं, जिन्होंने यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को मैसेज दिया है।

व्यवस्थाओं से खुश हैं श्रद्धालु

आज अमरनाथ यात्रा का 5वां जत्था रवाना हुआ। इसमें शामिल श्रद्धालुओं ने अपने मन की बात कही। उनमें से एक श्रद्धालु, जो उत्तर प्रदेश से पहुंचा है, वह कहता है कि ‘मैं यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं शांति के लिए प्रार्थना करूंगा। यहां सभी के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।’ साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘मैं सभी तीर्थयात्रियों से बड़ी संख्या में यहां आने का आग्रह करता हूं।’

---विज्ञापन---

‘हमारा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता’

इसके अलावा, दिल्ली से आई सारिका ने ANI से बात करते हुए कहा कि ‘मैं यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हूं। यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मैं दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना करूंगी।’ भोपाल से आई एक महिला ने कहा कि ‘यहां आकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि हम स्वर्ग में आ गए हों।’ साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि ‘हम बिल्कुल सुरक्षित हैं, हमारा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।’

बता दें कि अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई 2025 को हो चुकी है। इसके लिए देशभर से लोग जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। 2 जुलाई को यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ था।

ये भी पढ़ें: ‘ग्लोबल साउथ दोहरे मानदंडों का शिकार, भारत मानवता के हित में’, BRICS सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी

First published on: Jul 07, 2025 08:11 AM