---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि “बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।”---विज्ञापन--- पुलिस और सुरक्षा […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Jul 30, 2022 15:07
Share :

नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई है।

पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि “बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।”

---विज्ञापन---

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया जा चुका है।

 

भारतीय सेना ने इस एनकाउंटर के बारे में बयान जारी करते हुए कहा, “नुकसान की संभावना को कम करने के लिए मस्जिद के सामने बुलेटप्रूफ वाहनों को रखा गया था। इसके अलावा, आईईडी, एमजीएल जैसे बड़े गोला-बारूद का इस्तेमाल नहीं किया गया था। ऑपरेशन बारामूला पुलिस और 29RR द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया था।”

पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के कई मामले देखे गए हैं। इनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है।

अधिकांश ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Jul 30, 2022 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें