---विज्ञापन---

विदेश मंत्री जयशंकर ने सियोल हैलोवीन भगदड़ में हुई मौतों पर जताया दुख, बोले- भारत एकजुटता के साथ खड़ा है

Seoul Halloween Stampede: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को भीषण सियोल हैलोवीन भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत इस कठिन समय के दौरान दक्षिण कोरिया के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 31, 2022 12:34
Share :

Seoul Halloween Stampede: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को भीषण सियोल हैलोवीन भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत इस कठिन समय के दौरान दक्षिण कोरिया के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।

दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि शनिवार को सियोल के इटावन जिले में हैलोवीन समारोह के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 76 अन्य घायल हो गए।

अभी पढ़ें Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का आज 53वां दिन, राहुल गांधी ने तेलंगाना के गोलापल्ली जिले से शुरू की पदयात्रा

जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, “सियोल में भगदड़ के कारण इतने युवाओं की जान जाने से गहरा सदमा लगा। उन लोगों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। हम इस मुश्किल समय के दौरान कोरिया के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”

एजेंसी ने यह भी बताया कि सियोल हैलोवीन भगदड़ से सबसे ज्यादा युवाओं की मौत हुई है। ये भी जानकारी दी गई है कि इटावन जिले में हैलोवीन पार्टियों के दौरान भगदड़ के बाद लोगों के लापता होने की लगभग 270 रिपोर्ट मिली है।

बता दें कि किसी सेलिब्रेटी के पहुंचने के बाद लोगों का एक बड़ा समूह इटावन बार के बाहर पहुंचा। सोशल मीडिया फ़ुटेज में दिखाया गया है कि भीड़ की जल्दीबाजी और धक्का-मुक्की की वजह से भगदड़ मच गई। कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत की समस्या आई जिसके बाद घटनास्थल पर बचाव अधिकारियों और निजी नागरिकों ने कई लोगों की सहायता की और कई बचाव अधिकारी सड़कों पर खराब स्थिति में पड़े लोगों पर सीपीआर किया।

राष्ट्रपति ने कहा- जांच जारी है

दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि आपातकालीन अधिकारियों को सांस लेने में कठिनाई वाले लोगों के कम से कम 81 कॉल आए। अधिकारियों के अनुसार, भगदड़ को लेकर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-येओल ने रविवार को एक आपातकालीन प्रतिक्रिया बैठक की अध्यक्षता की।

अभी पढ़ें ‘BJP चाहेगी तो हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लडूंगी’, कंगना रनौत का बड़ा बयान

स्थानीय मीडिया ने यूं के हवाले से बताया, “सर्वोच्च प्राथमिकता मरीजों को ले जाना और उन्हें बचाना और प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सा उपचार मुहैया कराना है।” अधिकारी अभी भी दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 30, 2022 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें