जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। जगदीप धनखड़ का इस्तीफा चौंकाने वाला था। उन्होंने इस्तीफे के पीछे अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में जगदीप धनखड़ ने लिखा कि वह तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ रहे हैं। अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?
संसद का सत्र चल रहा है, बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच उपराष्ट्रपति का इस्तीफा सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। विपक्ष इसे भी एक मुद्दा बना सकता है, लेकिन सबसे अधिक इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? सोशल मीडिया पर कई नामों की चर्चा हो रही है।
हरिवंश नारायण सिंह
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है क्योंकि उनके पास राज्यसभा की कार्रवाई संचालित करने का अच्छा अनुभव है। वह JDU के कोटे से राज्यसभा सांसद हैं और JDU इस वक्त NDA के साथ है। इसके साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है।
नीतीश कुमार
वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है। इसके जरिए बीजेपी, बिहार में चुनाव में फायदा लेने की कोशिश कर सकती है। नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक करियर है। सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का नाम ट्रेंड कर रहा है।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आरिफ मोहम्मद खान, मनोज सिन्हा भी उपराष्ट्रपति बन सकते हैं। हालांकि यह सब सिर्फ कयास ही हैं। असल में अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को लिखे पत्र में बताई वजह
कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा देने वालों में जगदीप धनखड़ अकेले नहीं हैं, बल्कि इससे पहले उपराष्ट्रपति वी.वी. गिरि ने 1969 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पद छोड़ दिया था। वहीं उपराष्ट्रपति आर. वेंकटरमण ने राष्ट्रपति पद के लिए नामित किए जाने के बाद जुलाई 1987 में इस्तीफा दे दिया था।