---विज्ञापन---

Israel-Palestine War के बीच भारत में जगह-जगह प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग; PM मोदी से की ये मांग

Israel-Palestine War Protests At Various Places In India: प्रदर्शन करने वाले दलों का कहना है कि भारत सरकार को इस मामले पर निष्पक्ष रूप अख्तियार करना चाहिए।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 13, 2023 15:03
Share :
Israel-Palestine War Protests At Various Places In India

Israel-Palestine War Protests At Various Places In India: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच भारत के कुछ शहरों में विरोध प्रदर्शन की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने इजरायल के विरोध में तो कुछ लोगों ने हमास के समर्थन में रैलियां निकालीं। इस संबंध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) देशभर में फिलिस्तीन की आजादी को लेकर प्रदर्शन करने जा रहा है। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच दुनिया दो धड़ों में बंट गई है। इजरायल का दावा है कि दुनिया के 80 देश उसके साथ खड़े हैं। इस बीच खबर है कि कोलकाता और चेन्नई में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किए गए।

चेन्नई में तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कड़गम ने इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किया है। तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कड़गम के कार्यकर्ता फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। फिलिस्तीनी नागरिकों के समर्थन में इजरायल हमलों का विरोध किया जा रहा है। कोलकाता में मायनोरिटी यूथ फोरम के सदस्यों ने फिलिस्तीन की आजादी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों के हाथ में फिलिस्तीन के समर्थन वाले पोस्टर दिखे।

दोनों ही राज्यों में प्रदर्शन करने वाले दलों का कहना है कि भारत सरकार को इस मामले पर निष्पक्ष रूप अख्तियार करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले में आंख मूंदकर इजरायल का समर्थन नहीं करना चाहिए। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि वे इस मामले में राज्यपाल के जरिए पीएम मोदी को चिट्ठी भेजेंगे।

First published on: Oct 13, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें