Operation Ajay: ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजरायल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर चुकी है। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने, हवाई अड्डे पर भारतीय यात्रियों को तिरंगा देकर उनका स्वागत किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह ने बताया कि इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों को, इजरायल से निकालने के लिए और फ्लाइट जाएंगी। वीके सिंह का कहना है कि यह चौथी फ्लाइट है, हम कुछ कारणों से और अधिक फ्लाइट की उम्मीद कर रहे हैं।
#OperationAjay | Fourth flight carrying 274 Indian nationals from Israel, arrives at Delhi airport pic.twitter.com/nBiCIVnI7q
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 15, 2023
‘घबराने की कोई जरूरत नहीं’
उन्होंने लोगों से न घबराने और निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया, साथ ही कहा कि सोमवार को एक और फ्लाइट आएगी। सिंह ने कहा कि कल एक और फ्लाइट आ रही है। हम तब तक फ्लाइट चलाते रहेंगे, जब तक कि रजिस्ट्रेशन करा चुके सभी लोगों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता। सिंह का कहना है कि यह ऑपरेशन बहुत अच्छा चल रहा है, मेरा संदेश यही होगा कि आप जहां हैं वहीं रहें हैं और निर्देशों का पालन करें, घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
‘ऑपरेशन अजय’ के लिए दिया धन्यवाद
भारतीय यात्रियों ने कहा कि इजराइल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, ऐसे में हम, ‘ऑपरेशन अजय’ चलाकर भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद देते हैं।बता दें कि इजरायल में लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया गया था, जिसके लिए भारतीयों का रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू हो गया। युद्ध में अब तक जिसमें 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे, क्योंकि हमास आतंकवादियों की लहरों ने सीमा का उल्लंघन किया था। इजरायल की जवाबी कार्रवाई के परिणामस्वरूप 1,000 से अधिक फिलिस्तानी भी मारे गए। (एएनआई)