IRCTC Launched New Year Tour Packages: न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्रोग्राम बना रहे हैं और परिवार के साथ घूमना चाहते हैं तो IRCTC ने शानदार पैकेज लॉन्च किए हैं। एक पैकेज साउथ इंडिया के खूबसूरत शहर केरल घूमने का है और दूसरा नेपाल की सैर करने का है। अगर आप जनवरी 2024 से मार्च 2024 के बीच घूमने का प्लान बना रहे हैं तो केरल वाला टूर पैकेज ले सकते हैं। इसके तहत कोच्चि से लेकर मुन्नार तक की सैर कराई जाएगी। देश से बाहर घूमने का प्लान है तो पड़ोसी देश नेपाल की प्राकृतिक खूबसूरती और हिमालय की पहाड़ियों का लुत्फ उठाने जा सकते हैं। इसके लिए भी एक पैकेज लॉन्च हुआ है।
This is your sign to join a mesmerising journey through the Celestial Kerala Ex Mumbai (WMA41).
Book now on https://t.co/LIlj8pKWFa before the tour starts on 11.01.2024, 11.02.2024 and 05.03.2024.#DekhoApnaDesh #Travel #Booking #tickets pic.twitter.com/aUfg7ytuUv
---विज्ञापन---— IRCTC (@IRCTCofficial) November 8, 2023
केरल के टूर पैकेज की डिटेल
IRCTC से मिली डिटेल के मुताबिक, पैकेज 5 रात 6 दिन का है। टूर की शुरुआत मुंबई से होगी। पैकेज के लिए अलग-अलग तारीखें तय की गई हैं। एक 11 जनवरी से शुरू होगा। दूसरा 11 फरवरी और तीसरा 5 मार्च से शुरू होगा। सहूलियत के हिसाब से तीनों में से कोई भी पैकेज बुक कर सकते हैं। फ्लाइट की कंफर्ट क्लास में सफर करने का मौका मिलेगा। 11 जनवरी से शुरू होने वाले पैकेज की कीमत 40500 रुपये होगी। 3 लोगों के लिए यह पैकेज होगा। 2 लोगों के लिए पैकेज 42480 रुपये होगा। सिंगल टूरिस्ट के लिए पैकेज 57 हजार रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ पैकेज 37500 रुपये और बिना बेड पैकेज 33800 रुपये होगा। 2 से 4 साल के बच्चे के लिए पैकेज 22900 रुपये होगा। पैकेज के तहत ब्रेकफास्ट और डिनर, होटल में ठहरने की व्यवस्था, हाउसबोट में यात्रा, कोच्चि में मरीन ड्राइव और पेरियार झील, थेक्कडी में नाव की सवारी, टूर गाइड, इंश्योरेंस मिलेगा।
Embark on an unforgettable journey with our “Naturally Nepal” package Ex Bhopal!
Explore the enchanting destinations of Kathmandu and Pokhara as you travel by Air from Bhopal. This 5 nights/6 days adventure promises breathtaking landscapes, rich cultural experiences, and… pic.twitter.com/9Rx7fhPzmn
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 14, 2023
केरल के टूर पैकेज की डिटेल
IRCTC से मिली डिटेल के मुताबिक, पैकेज का नाम है Naturally Nepal है, जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल से होगी। भोपाल से दिल्ली और दिल्ली काठमांडू जाने और आने की टिकट मिलेगी। पैकेज के तहत काठमांडू, पोखरा, पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनोकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। कुल 6 दिन और 5 रात के टूर पैकेज में थ्री स्टार होटल में रुकेंगे। ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। टूर गाइड भी मिलेगा। 12 फरवरी से लेकर 24 फरवरी के बीच वाले टूर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। अकेले टूर करने वाले को 55,100 रुपये, 2 टूरिस्टों को 47 हजार रुपये और 3 लोगों को 46,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा।