केरल: केरल में मंकीपॉक्स की तरह लक्षण दिखने के बाद एक युवक की मौत हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंकीपॉक्स जैसे लक्षणों वाले एक युवक की मौत की उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं।
One youth dies with Monkeypox-like symptoms, Kerala health dept initiates inquiry
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/OLfwtxiiBZ#Monkeypox #MonkeypoxVirus #Kerala pic.twitter.com/Gbs4Ftv8D5
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2022
---विज्ञापन---
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार युवक त्रिशूर जिले के चावक्कड़ कुरंजीयूर का रहने वाला था। वह विदेशी से आया था। आने से पहले उसकी जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
इलाज करवाने में देरी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विदेश में किए गए परीक्षण का परिणाम सकारात्मक था। युवक ने गंभीर थकान के बाद त्रिशूर में इलाज करवाया। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स घातक बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि युवक के इलाज में देरी की जांच कराई जाएगी।
बैठक हुई
कथित मंकीपॉक्स से एक युवक की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुन्नयूर में बैठक बुलाई।
इस बीच मृतक युवक की संपर्क सूची और रूट मैप तैयार किया गया है। संपर्क में आए लोगों को अलग रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि अब तक भारत में मंकीपॉक्स के दिल्ली, गुजरात, केरल आदि में पांच मामले सामने आए हैं।