---विज्ञापन---

देश

पैसेंजर को बैठाने के बाद करेंगे टेस्ट? इंडिगो के विमान में जबरदस्त हंगामा, वीडियो आया सामने

मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उस समय हंगामा हो गया जब यात्रियों को विमान में बैठाने के बाद उड़ान से पहले तकनीकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई। एक घंटे से अधिक इंतजार के बाद यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने क्रू मेंबर्स से तीखी बहस शुरू कर दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 27, 2025 23:25
Mumbai Airport
इंडिगो फ्लाइट में जबरदस्त हंगामा

मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया है। यात्रियों के हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आक्रोशित यात्रियों को क्रू मेंबर्स से बहस करते हुए देखा जा सकता है। सामने आए एक वीडियो में एक यात्री को यह कहते सुना जा सकता है कि “आपकी फ्लाइट उड़ान नहीं भर रही है, एक घंटे से हम बैठे हुए हैं, आप हमें फ्लाइट में बैठाकर टेस्टिंग की बात कह रही हो?”

यात्रियों ने क्रू मेंबर्स से नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारी लाइफ की कोई वैल्यू नहीं है? आप हमें फ्लाइट में बैठाने के बाद टेस्टिंग कर रहे हैं? ये क्या तरीका है? उड़ान भरने के बाद ऊपर कुछ हो गया तो? वहां हम टेस्ट करते रहेंगे? हम हवा में अपनी ज़िंदगी का टेस्ट करेंगे?

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि यात्रियों को फ्लाइट में बैठाने के बाद विमान की टेस्टिंग शुरू कर दी गई। काफी देर तक यात्री इंतजार करते रहे, लेकिन फिर उनका धैर्य जवाब दे गया। इसके बाद सभी ने हंगामा कर दिया। क्रू मेंबर्स भी यात्रियों के पास से चले गए। यात्रियों का आरोप था कि इतनी देर तक खड़ी फ्लाइट में बैठने से उन्हें परेशानी हो रही थी और उन्हें नीचे भी नहीं उतारा जा रहा था।

यह भी पढ़ें : बोइंग प्लेन का इंजन फेल, लैंडिंग गियर में लगी आग, बाल-बाल बची 179 लोगों की जान

---विज्ञापन---

यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई थी। सभी यात्री फ्लाइट में खड़े होकर हंगामा करने लगे। जब क्रू मेंबर्स ने यात्रियों से बैठने की अपील की और शांत होकर अपनी बात रखने के लिए कहा, तो भी यात्री नाराज़ होकर जवाब देते सुनाई दिए।

वहीं विवाद अधिक बढ़ने के बाद फ्लाइट की पायलट खुद सामने आईं और यात्रियों को संबोधित करते हुए बोलीं कि मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि हम सभी वाराणसी पहुंचेंगे और अगले दस मिनट में हम उड़ान भरने वाले हैं। अगर आप सभी बैठ जाएंगे और शांन्ति रखें तो हम जल्द ही उड़ान भरेंगे। अगर विमान में कोई खराबी होती तो मैं खुद इसे ना उड़ाती।

First published on: Jul 27, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें