---विज्ञापन---

देश

आसमान में टूटी Indigo फ्लाइट की खिड़की, मचा हड़कंप; चेन्नई वापस लौटा विमान

तूतीकोरिन से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक उड़ान आज दोपहर हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद सुरक्षित लैंडिंग कर ली गई, जिसके बाद हवाई यातायात अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 13, 2025 22:18
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

तूतीकोरिन से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक उड़ान आज दोपहर हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद सुरक्षित लैंडिंग कर ली गई, जिसके बाद हवाई यातायात अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाए.

एटीआर उड़ान 6E1607 75 यात्रियों को लेकर जा रही थी, जब पायलटों ने चेन्नई जाते समय विमान में दरार देखी. एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, चालक दल ने ग्राउंड कंट्रोल को सूचित किया, जिसके बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर स्थानीय स्टैंडबाय घोषित कर दिया गया.

---विज्ञापन---

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि स्थिति नियंत्रण में होने के कारण कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, ‘कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की लैंडिंग सुचारू रूप से हुई.’

दरार के संभावित कारण के बारे में पूछे जाने पर, अधिकारी ने कहा, ‘जांच के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी.’

---विज्ञापन---

चार दिन में दूसरी घटना

इंडिगो से जुड़ी यह चार दिनों में दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले, एयरलाइन की मदुरै-चेन्नई एटीआर उड़ान में भी हवा में विंडशील्ड में इसी तरह की दरार की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसकी भी चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग हुई थी.

First published on: Oct 13, 2025 09:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.