---विज्ञापन---

टिकट बुकिंग में अब नहीं होगी पेमेंट फेल! जानिए कैसे काम करेगी IRCTC की ई-वॉलेट सुविधा?

IRCTC eWallet: ट्रेन में टिकट बुक करने में कई परेशानियां सामने आती हैं। जिसमें पेमेंट में देरी और कैंसिलेशन जैसी समस्याएं आम हैं। इसी को देखते हुए IRCTC 'eWallet' की सुविधा दे रहा है। जानिए इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 27, 2025 12:47
Share :
IRCTC eWallet

IRCTC eWallet: इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं लेकर आता है। जिससे उनकी यात्रा को आसान बनाया जा सके। ट्रेन में सफर करते समय अक्सर बुकिंग कंफर्म होने या कैंसिलेशन या रिफंड में देरी जैसी परेशानियां आती हैं। कई बार पेमेंट न हो पाने की वजह से समय पर टिकट बुक नहीं हो पाता है। लेकिन अब इन परेशानियों से बचा जा सकता है, क्योंकि IRCTC की एक खास सर्विस है ‘eWallet’ जो टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाती है।

IRCTC eWallet के क्या फायदे?

ट्रेन टिकट बुक करने में फेल होने, देर से बुकिंग कंफर्म होने या कैंसिलेशन की समस्या आती है। जिसका तोड़ IRCTC ने निकाल लिया है। इसके लिए रेलवे ने eWallet की सुविधा शुरू की है। जिससे फटाफट टिकट बुक की जा सकती है। ई-वॉलेट से पेमेंट का प्रोसेस बाकी पेमेंट मोड्स से काफी सरल होता है। इसके अलावा, इससे यात्रियों को एक्सट्रा पेमेंट गेटवे चार्ज नहीं देना होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IRCTC Pay Later Service: जीरो पेमेंट में कैसे बुक करें टिकट? जानिए फुल प्रोसेस

टिकट कैंसिल होने पर रिफंड का इंतजार नहीं करना होता है, रिफंड सीधे ई-वॉलेट में ट्रांसफर हो जाता है। ई-वॉलेट को बैंक अकाउंट, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से रिचार्ज या टॉपअप किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल केवल IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर ही किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

IRCTC eWallet

eWallet से का कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप भी ई-वॉलेट से टिकट बुक करना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं। वहां, पर आईडी और पासवर्ड से लॉग कर लें। अगर पहली बार ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो IRCTC Exclusive सेक्शन में eWallet का ऑप्शन दिखेगा। जिसमें आईआरसीटीसी ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालकर सब्मिट कर दें। ई-वॉलेट के ऑप्शन पर फिर से क्लिक करने पर टॉपअप का ऑप्शन दिख जाएगा। इसमें 100 रुपये से लेकर 10,000 तक का बैलेंस ऐड कर सकते हैं। यहीं से आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है।

IRCTC eWallet

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त का इंतजार जल्द होगा खत्म? जानें कब तक आएंगे खाते में पैसे?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 27, 2025 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें