---विज्ञापन---

देश

सांप को देखते ही कांपने लगा रेलवे का गेटमैन, बाथरूम के गेट पर लटकर ऐसी बचाई जान

उत्तराखंड के रुद्रपुर और बिलासपुर रोड स्टेशन के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक रेलवे गेटमैन के कमरे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दरवाजे पर एक जहरीला कोबरा बैठ गया. गेटमैन डर के मारे बाथरूम के दरवाजे पर चढ़कर लटक गया और काफी देर तक वहीं फंसा रहा. इस दौरान उसका मोबाइल फोन गिर गया जिससे वह स्टेशन मास्टर से संपर्क नहीं कर पाया. बाद में जब साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कोबरा और लटके गेटमैन का दृश्य कैमरे में कैद किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 8, 2025 00:06

सांप ऐसे जानवर हैं, सामने आ जाएं तो बड़े-बड़े हिम्मती लोगों के भी पसीने छूट जाते हैं. सांप से बचने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. सोचिए, आप एक कमरे में हैं और उसमें एक ही दरवाजा है. दरवाजे पर ज़हरीला सांप दिखाई दे तो आप क्या करेंगे? रेलवे के एक कर्मचारी के सामने ऐसी ही एक विकट स्थिति आ गई.

रुद्रपुर और बिलासपुर रोड स्टेशन के बीच एक रेलवे कर्मचारी गेटमैन के तौर पर एक फाटक पर ड्यूटी कर रहा था. वह फाटक बंद करके अपने कमरे में पहुंचा ही था कि दरवाजे पर एक खतरनाक सांप दिखाई दिया. सांप देखते ही रेलवे कर्मचारी की हालत खराब हो गई और वह जान बचाने के लिए कमरे के दूसरी तरफ भागा.

---विज्ञापन---

बाथरूम के गेट पर लटका गेटमैन

हालांकि कमरे से बाहर निकलने के लिए एक ही दरवाजा था और उस दरवाजे पर खतरनाक कोबरा सांप बैठा हुआ था. रेलवे कर्मचारी डरकर भागा तो उसका मोबाइल फोन भी गिर गया और शख्स कमरे में मौजूद बाथरूम के दरवाजे पर चढ़कर लटक गया.

देखें वीडियो

काफी देर तक शख्स इसी स्थिति में दरवाजे पर लटका रहा. ट्रेन के निकल जाने के बाद जब फाटक का दरवाजा नहीं खोला गया तो स्टेशन मास्टर उसे फोन करने लगा. हालांकि रेलवे कर्मचारी फोन नहीं उठा पाया क्योंकि उसका फोन गिर गया था और फोन के पास ही सांप बैठा था. काफी देर तक जब गेटमैन ने जवाब नहीं दिया तो स्टेशन मास्टर ने एक कर्मचारी को गेटमैन के पास भेजा.

---विज्ञापन---

स्टेशन से कर्मचारी जब गेटमैन के पास पहुंचा तो वहां का नज़ारा देखकर वह भी सन्न रह गया. गेटमैन अपने कमरे के बाथरूम के दरवाजे पर लटका हुआ था. मुख्य दरवाजे पर कोबरा बैठा हुआ था और कोबरा के पास ही उसका मोबाइल फोन पड़ा हुआ था. यह नज़ारा उसने कैमरे में कैद कर लिया और अधिकारियों के पास भेज दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर किस दिक्कत के चलते लेट हुईं 800 फ्लाइट्स? दिन भर परेशान रहे यात्री

इसके बाद सांप को भगाया गया और तब जाकर गेटमैन ने राहत की सांस ली. रेलवे ने गेटमैनों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.

First published on: Nov 08, 2025 12:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.