Indian Army Operation in Poonch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित मेंढर में भारतीय सेना आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सेना को जानकारी मिली थी कि मेंढर के एक गांव कसबलाडी की एक गुफा में हथियार हो सकते हैं।
In continuation of relentless operations against terror in Jammu region, an intelligence-based joint operation by Indian Army and J&K Police has led to the recovery of 3 pistols with foreign markings, 6 magazines, 64 rounds of 9mm ammunition and 4 grenades from a hideout in… pic.twitter.com/FqOmG2NGFl
— ANI (@ANI) December 29, 2023
---विज्ञापन---
इस आधार पर सेना ने अभियान की शुरुआत की। यहां से तीन पिस्टल, छह मैगजीन और चार हैंड ग्रेनेड समेत अन्य हथियार मिले हैं। सेना अभी भी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बता दें कि पुछ में डेरा की गली के टोपा पीर इलाके में बीती 21 दिसंबर को सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें चार जवान शहीद हो गए थे।
उस हमले के बाद से ही आस-पास के इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।