भारतीय वायु सेना का एक पीसी-7 पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया है. यह विमान ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरा था. यह विमान चेन्नई के तांब्रम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है. इस घटना के पीछे की वजहों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
भारतीय वायु सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना का एक पीसी-7 पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान, जो नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था, चेन्नई के तांब्रम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं.
भारतीय वायुसेना ने बताया कि पायलट सिंगल इंजन वाले टर्बोप्रॉप विमान से बाहर निकलने में सफल रहा और वह सुरक्षित है. वह पैराशूट से उतर गया था और इसके बाद उसे रेस्क्यू कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना विमान भारतीय वायुसेना के तांब्रम एयरबेस से उड़ान भरने के बाद चेन्नई के दक्षिण में एक वीरान इलाके, तिरुपुरुर के एक नमक-पैन औद्योगिक क्षेत्र के पास की है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि किसी भी नागरिक के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है.
हालांकि अभी तक इस विमान के क्रैश होने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. मामले की जांच के आद्देश दे दिए गए हैं. शुरूआती जानकारी के अनुसार, घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई है.
फरवरी में क्रैश हुआ था मिराज 2000
6 फरवरी को भारतीय वायु सेना का एक दो सीटों वाला मिराज 2000 प्रशिक्षण विमान तब क्रैश हुआ था, जब वह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था. यह घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुनारी गांव के पास एक कृषि क्षेत्र में घटित हुई थी. तब इस विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी.










