---विज्ञापन---

देश

राहुल गांधी के सवाल पर सरकार का जवाब: अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारत का निर्यात स्थिर, राहत उपाय जारी

अमेरिका द्वारा भारतीय श्रम-प्रधान उत्पादों पर हाल में बढ़ाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के असर को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री जीतीं प्रसाद ने कहा कि सरकार भारत के निर्यात पर लगातार नजर बनाए हुए है और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.

Author Written By: Kumar Gaurav Updated: Dec 16, 2025 17:38

उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर 2025 के दौरान भारत का कुल वस्तु निर्यात 254.25 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 252.66 अरब डॉलर था. इससे स्पष्ट है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत का निर्यात स्थिर बना हुआ है.

अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी के मद्देनजर सरकार ने निर्यातकों को राहत देने के लिए बहु-आयामी रणनीति अपनाने की जानकारी दी. इसमें भारत अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए संवाद, रिजर्व बैंक द्वारा व्यापार राहत उपाय, निर्यातकों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना और निर्यात संवर्धन मिशन जैसे कदम शामिल हैं.

---विज्ञापन---

सरकार के अनुसार, 2025–26 से 2030–31 तक 25,060 करोड़ रुपये के परिव्यय वाला ‘निर्यात संवर्धन मिशन’ वस्त्र, चमड़ा, रत्न एवं आभूषण जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता देगा, ताकि निर्यात को बनाए रखा जा सके और रोजगार की सुरक्षा हो सके.

मंत्रालय ने यह भी बताया कि सरकार मुक्त व्यापार समझौतों के बेहतर उपयोग और नए देशों के साथ एफटीए के जरिए निर्यात विविधीकरण और व्यापार संबंधों की मजबूती पर काम कर रही है.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 16, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.