आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें उनके नाम और उनकी पहचान रिवील हुई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पाकिस्तान और POK में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो भारत में आतंकी हमलों, युवाओं के कट्टरपंथीकरण और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके इन आतंकियों का खात्मा किया और आतंकवाद की जड़ें हिला दी। भारत ने आतंकवाद को कुचलने का प्रण लिया है।
यह भी पढ़ें:‘आतंकियों की बची-खुची जमीन मिट्टी में मिलाने का समय आया’, BJP ने जारी किया वीडियो
एयर स्ट्राइक में मारे गए ये आतंकी
1. मुदस्सर खडियान खास (अबू जुंदाल)
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा यह आतंकी मुरिदके स्थित ‘मरकज तैयबा’ का प्रमुख था। पाकिस्तान सेना ने उसकी मौत के बाद उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसकी जनाजा नमाज एक सरकारी स्कूल में हुई थी, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया था। इसमें एक सेवारत पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG भी शामिल हुए थे। इस मौके की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
2. हाफिज मोहम्मद जमील
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा यह आतंकी मौलाना मसूद अजहर का साला था। बहावलपुर स्थित ‘मरकज सुब्हान अल्लाह’ का प्रमुख था। वह युवाओं के कट्टरपंथीकरण और संगठन के लिए फंड जुटाने की गतिविधियों में सक्रिय था।
यह भी पढ़ें:‘क्या Finish करोगे? लिखना तो सीख लो’, असीम मुनीर की गीदड़भभकी पर BJP मंत्री का करारा जवाब
3. मोहम्मद यूसुफ अजहर (उस्ताद जी)
जैश-ए-मोहम्मद का यह आतंकवादी भी मसूद अजहर का साला था और आतंकियों को हथियारों का प्रशिक्षण देता था। वह जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल रहा और फ्लाइट IC-814 अपहरण मामले में वांछित था।
4. खालिद (अबू अकाशा)
लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों और अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में संलिप्त था। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ था, जिसमें पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:‘कंगाल’ पाकिस्तान को 100 करोड़ का लोन मिला, भारत ने किया था विरोध
5. मोहम्मद हसन खान
जैश-ए-मोहम्मद का यह आतंकवादी POK में जैश के कैंप का संचालन करने वाले मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए को-ऑर्डिनेशन में अहम भूमिका निभा रहा था।