भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कर्तव्य पथ पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में कहा कि आज हम सभी यहां इंडिया गेट पर आए हैं। हम यहां ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपनी सेना को धन्यवाद कहने आए हैं। ऑपरेशन सिंदूर न्याय का नया संकल्प है। यह मोदी का नया भारत है- लहू और पानी एक साथ नहीं बहेगा।
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। बीती शाम दोनों देशों में डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेवल की बातचीत हुई। इसके बाद 10 मई (शनिवार) की शाम को 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया। दोनों पक्षों में इस बात पर आपसी सहमति बनी है कि एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी। एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी।
बीती शाम जम्मू, सांबा, अखनूर, कठुआ, पंजाब, पठानकोट में ड्रोन एक्टिविटीज हुईं। सांबा और पाठनकोट में दिखे ड्रोन भारतीय एयर डिफेंस ने ढेर किए। पंजाब के होशियारपुर में भी धमाके सुने गए, लेकिन देररात भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि फिलहाल किसी भी ड्रोन की कोई गतिविधि नहीं देखी गई है। युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
बता दें कि 6 मई को आधी रात के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाय गया। उसके बाद 7 मई से 10 मई तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी के जवान और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान घायल हुए हैं। 27 आम लोगों की जान भी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 3 दिन से भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के DG ऑपरेशन पाकिस्तान के हमले, भारत की जवाबी कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर, एयर स्ट्राइक से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
PM मोदी भी पाकिस्तान और आतंकियों को स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देना सही समझा। अब आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। पाकिस्तान को एक गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। परमाणु हमले की गीदड़भभकी सहन नहीं करेंगे।
आज 13 मई दिन मंगलवार के दिनभर के लाइव और ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है। यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं। हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे। सरहद के नजदीक रहने वाले लोग चाहते हैं कि सीजफायर हो। अब यह सीजफायर बरकरार रहना चाहिए।
आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण आज दोपहर 3:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी आज सुबह आदमपुर एयर बेस गए। वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।
PM Narendra Modi's speech at the Adampur Air Base will be broadcast at 3:30 pm today.Earlier this morning, PM Narendra Modi went to the Adampur Air Base. He was briefed by Air Force personnel and he also interacted with the brave Jawans. pic.twitter.com/V8nisbrv6X
— ANI (@ANI) May 13, 2025
ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक के बाद एयरपोर्ट और फ्लाइट्स बंद कर दी गई हैं। 6 दिन के निलंबन के बाद दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट के उतरने के साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है। मौजूदा स्थिति के कारण निलंबन किया गया था और अब परिचालन सामान्य हो गया है।
भारत पाकिस्तान में सीजफायर के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हैं। आज स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खुल गए। कश्मीर यूनिवर्सिटी में 14 मई से क्लासेज शुरू हो जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के अलावा एहतियातन बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में स्कूल अभी बंद रखे जाएंगे।
भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद आपात बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एनएसए और विदेश मंत्री से मुलाकात की। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में CDS जनरल अनिल चौहान, नेवी चीफ दिनेश त्रिवेदी, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा सचिव राजेश सिंह के साथ हाईलेवल मीटिंग की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज फिर अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई है। इसमें शामिल होने के लिए सबसे पहले विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे। NSA अजीत डोभाल भी मीटिंग में मौजूद हैं।
भारत पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है और जम्मू कश्मीर में शांति बनी हुई है। जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, बाजार खुल गए हैं। राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं, जैसलमेर में आज भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं।
भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, जो कल होगी, लेकिन कल कैबिनेट की बैठक से पहले कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS- सुरक्षा से संबंधित कमेटी ) की भी बैठक होगी।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू में शहीद बीएसएफ के शहीद जवान मो इम्तियाज के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। सरकार की तरफ से आज 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जिसमें से 29 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे। आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा के नारायणपुर में शहीद मो इम्तियाज के परिजनों से मिलने जाएंगे।
भारत पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है। आज भारत दोपहर 3.30 बजे फॉरेन डिफेंस अटैच (DA) को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगा। DA मिलिट्री डिप्लोमैट के रूप में जाने जाते हैं। यह दूतावास में सैन्य मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं।
भारत पाकिस्तान में सीजफायर के बाद रियासी जिले में भी हालात सामान्य हैं। जिले में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं। आज स्कूलों में बच्चों की चहल पहल नजर आई तो लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़कों पर भी ट्रैफिक नजर आया। लोग अपने ऑफिस के लिए निकले।
#watch | J&K: Schools reopen in Reasi as normalcy returns after cessation of hostilities between India and Pakistan. pic.twitter.com/mBWdsQYuGl
— ANI (@ANI) May 13, 2025
भारत पाकिस्तान में सीजफायर के बाद आज जम्मू कश्मीर में शांति है। आज सुबह हालात सामान्य नजर आए, लेकिन एहतियातन आज जम्मू में सभी निजी और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज और मेडिकल कॉलेज को बंद से छूट दी गई है। हालांकि बीते दिन सांबा, अखनूर, कठुआ में ड्रोन देखे गए, लेकिन भारतीय सेना की तरफ से पुष्टि की गई कि कोई ड्रोन एक्टिविटी नहीं हुई है। सीजफायर हो चुका है और अब गोलीबारी नहीं होगी।
इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी करके 6 जगहों के लिए फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए फ्लाइट ऑपरेशन रद्द हुए हैं। एयरलाइन ने X पर पोस्ट लिखकर बताया कि सिक्योरिटी के चलते फ्लाइट्स 13 मई को रद्द रहेंगी। एयरपोर्ट जाने से पहले यात्री एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी फ्लाइट की अपडेट जरूर चेक करें, ताकि परेशानी न उठानी पड़े।
#6etravelupdate pic.twitter.com/KnJYNZgOhF
— IndiGo (@IndiGo6E) May 12, 2025
भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो चुका है। दोनों देशों ने 10 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए समझौता किया। अब विदेश सचिव विक्रम मिसरी अगले सप्ताह संसदीय समिति को पहलगाम आतंकी हमले, भारत पाक संघर्ष, ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक की जानकारी देंगे। विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों को बता दिया गया है कि विक्रम मिसरी 19 मई को समिति को जानकारी देंगे।