पाकिस्तान द्वारा शनिवार को किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद एहतियातन आज भी देश के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू है। वहीं जम्मू-कश्मीर के सांबा में जिला प्रशासन ने अर्जेंट सेफ्टी नोटिस जारी किया है। साथ ही राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी प्रशासन अलर्ट है। जोधपुर जिला प्रशासन ने नागरिकों को सचेत किया है और प्रशासन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना दी गई है। सीजफायर के बावजूद पंजाब के कई जिलों में भी आज ब्लैक आउट है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
कहां-कहां ब्लैकआउट?
राजस्थान के जैसलमेर-बाड़मेर और बीकानेर में आज भी ब्लैकआउट है। साथ ही जोधपुर में कल भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बाड़मेर जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि बाड़मेर जिले में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आज रविवार दिनांक 11/05/2025 को रात्रि 8 से सोमवार सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट घोषित किया जाता है। इस दौरान सभी अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट्स को बंद रखें। बाड़मेर में पूर्ण ब्लैकआउट के बीच एहतियाती सायरन की आवाजें सुनी गईं।
#WATCH | Rajasthan: Precautionary sirens amid complete blackout can be heard in Barmer.
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/LIW3E1TbHo
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 11, 2025
जैसलमेर में ड्रोन बैन, संदिग्ध वस्तुओं के लेकर दिशा-निर्देश जारी
जैसलमेर जिला प्रशासन ने रविवार को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत लोगों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें लोगों को संदिग्ध वस्तुओं या गोला-बारूद जैसी चीजों की खोज के बारे में सूचित करना और ड्रोन पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। यह निर्देश शनिवार को संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद पाकिस्तान के साथ नए तनाव के बीच आया है। इस घटनाक्रम को लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन ने जनता के लिए निर्देश जारी किए। जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने आम जनता और मीडिया से अपील की है। निर्देशों में कहा गया है कि यदि किसी को संदिग्ध वस्तु या गोला-बारूद जैसी वस्तु मिले तो वे तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें और उसके पास न जाएं, न ही फोटो या वीडियो बनाएं।
दिए गए ये निर्देश
निर्देशों में कहा गया है कि उक्त संदिग्ध वस्तु या गोला-बारूद में विस्फोटक पदार्थ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, जिससे जान-माल को पूर्ण खतरा हो सकता है। इसलिए पूरी दूरी बनाए रखें। आम जनता को संदिग्ध वस्तु से 100 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए। पुलिस संदिग्ध वस्तु या गोला-बारूद की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित करेगी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर उसका निस्तारण कराएगी। आम जनता घबराए नहीं और धैर्य बनाए रखें। जिला पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। जिला पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक, तथ्यहीन जानकारी साझा न करे। अन्यथा जिला पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।’ साथ ही ड्रोन के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है और पूरे जिले में पटाखों या आतिशबाजी के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सांबा जिला प्रशासन ने जारी किए अर्जेंट सेफ्टी नोटिस
सीजफायर के बीच पाकिस्तान की हरकतों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के सांबा में जिला प्रशासन ने अर्जेंट सेफ्टी नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि ‘सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए नागरिकों को अभी वापस नहीं लौटना चाहिए। बिना फटे गोले अभी भी खतरा पैदा कर सकते हैं। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।’
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सांबा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘गोलाबारी प्रभावित क्षेत्र से निकाले गए नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षा नोटिस। खतरा अभी बना हुआ है। पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान चलाए गए बिना फटे हुए बम अभी भी सीमावर्ती गांवों में मौजूद हैं। उनकी निकासी का काम जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का बम निरोधक दस्ता प्रभावित क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। फिलहाल इनसे दूर रहें। घर लौटने से पहले निकाले गए लोगों को आधिकारिक मंजूरी का इंतजार करना चाहिए। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।’
Evacuated citizens must not return yet.
Unexploded shells still pose danger.Your Safety is Our Priority.. @diprjk @PIBSrinagar @dcsambaoffice @airnewsalerts @ddnews_jammu @radionews_jammu @AkashvaniAIR pic.twitter.com/i3eHDWZ8FV
— Information & PR, Samba (@diosamba1) May 11, 2025










